WI vs IND: भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) दूसरे मैच के हीरो अक्षर पटेल और डेब्यू करने वाले आवेश खान के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए। वेस्टइंडीज और भारत के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों में बाजी मारकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है।
24 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में भारतीय टीम ने मेजबानों को रोमांचक मुकाबले में धूल चटाई। जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल तो रहा ही साथ ही मैच के बाद फैंस के लिए एक बार फिर 'चहल टीवी' की वापसी हो गई है।
Yuzvendra Chahal ने आवेश खान की बल्लेबाजी का उड़ाया मजाक
दूसरे वनडे मैच में अक्षर पटेल ने 35 गेंदों में 65 रन बनाकर टीम इंडिया को नामुमकिन सी लगने वाली जीत दिलाई। इसी बीच उनका साथ देते हुए आवेश खान ने भी बल्ला घुमाते हुए 11 रन बनाए जिसमें 2 महत्वपूर्ण चौके भी शामिल ही। चहल टीवी पर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आवेश खाने के बल्लेबाजी करने के अंदाज पर उनकी चुटकी ली। आवेश खान के बैटिंग स्टांस पर मजे लेते हुए चहल ने कहा कि लगता है आप क्रिस गेल की वीडियो ज्यादा देखते हो। बीसीसीआई के द्वारा साझा किये गए वीडियो में चहल ने कहा,
"आज आपने देखा कि हमे एक नया टेलएंडर मिल गया है, लगता है कि आप क्रिस गेल के वीडियो ज्यादा देखते हो हर बॉल पर टांग खोल लेते हो।"
यहां देखें वीडियो -
Chahal TV 📺 is back - this time from The Caribbean 😎 👌
— BCCI (@BCCI) July 25, 2022
This episode ft., 2nd #WIvIND ODI batting hero - @akshar2026 & ODI debutant @Avesh_6. 👍 👍 - By @28anand
Full interview 🎥 🔽 #TeamIndia | @yuzi_chahalhttps://t.co/KbrajeCbYR pic.twitter.com/Ulb42hOdvO
अक्षर पटेल से भी Yuzvendra Chahal ने ली चुटकी
इसके आवेश खान से मजे लेने के बाद युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) अक्षर पटेल से भी चुटकी लेने से बाज नहीं आए। चहल ने अक्षर की पारी की तारीफ करते हुए कहा कि आपको देखकर मुजे अपनी जवानी के दिन याद आ गए जब मैं भी ऐसे ही बल्लेबाजी किया करता था। वहीं अक्षर ने भी व्यंगात्मक अंदाज में चहल का जवाब देते हुए कहा,
"मैं बल्लेबाजी करते हुए यही सोच रहा था कि अगर मैं आउट हो गया तो चहल भाई को आकर सारे रन बनाने होंगे। इसीलिए उन्हें ज्यादा कष्ट नहीं देता हूं मैं ही टीम को जीत दिला देता हूं।"
29 जुलाई से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत
इसके साथ ही आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल यानि 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर भारत के पास क्लीनस्वीप करने का अच्छा मौका है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। जिसमें रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। टी20 सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 सीरीज का शेड्यूल
July 29, 2022 | West Indies vs India 1st T20I | Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad | 8 PM |
Aug 1, 2022 | West Indies vs India 2nd T20I | Warner Park, Basseterre, St Kitts | 8 PM |
Aug 2, 2022 | West Indies vs India 3rd T20I | Warner Park, Basseterre, St Kitts | 8 PM |
Aug 6, 2022 | West Indies vs India 4th T20I | Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida | 8 PM |
Aug 7, 2022 | West Indies vs India 5th T20I | Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida | 8 PM |