"आपके साथ ही रहकर सीखा हूं", युजवेंद्र चहल के सवाल पर अर्शदीप सिंह ने दिया ऐसा जवाब, बोलती हो गई बंद

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"आपके साथ ही रहकर सीखा हूं", युजवेंद्र चहल के सवाल पर अर्शदीप सिंह ने दिया ऐसा जवाब, बोलती हो गई बंद

Yuzvendra Chahal: इंडिया ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश को एडिलेड में हुए रोमांचक मैच में 5 रनों से हार दिया था. जिसके बाद से हर कोई टीम इंडिया के बेहतरीन खेल की तारीफ कर रहा है. ऐसे में अब बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) मैच के हीरो रहे युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह से बातचीत करते हुए कुछ सवाल पूछे है जिनका अर्शदीप ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है.

आपके साथ रहते हुए सीखा है - अर्शदीप सिंह

Yuzvendra Chahal

बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें चहल टीवी के तहत चहल और अर्शदीप की बातचीत दिखाई गयी है. स्पिनर चहल ने अर्शदीप से मैदान पर मैच के आखिरी पलों के दबाव से जुड़ा सवाल पूछा तो अर्शदीप ने भी कुछ ऐसा जवाब दिया.

चहल (Yuzvendra Chahal) ने पूछा की मैदान पर प्रेशर कैसे झेलते हो तो अर्शदीप ने कहा,

"पाजी प्रेशर को आपके साथ रहके सीख गया ही की प्रेशर नहीं लेना है. मैंने मैच में सिर्फ अपनी यॉर्केर पर ध्यान दिया था. शुरुआत में मुझे लगा की यह स्कूप खेलने की सोचेगा जिस वजह से मैंने बाउंसर डाली लेकिन यह एक गलत आईडिया साबित हुआ. इसके बाद मैंने सिर्फ अपनी यॉर्केर पर ही ध्यान दिया था."

केएल राहुल से भी की Yuzvendra Chahal ने ख़ास बातचीत

publive-image

चहल (Yuzvendra Chahal) ने वीडियो में अर्शदीप के साथ-साथ केएल राहुल से भी ख़ास बातचीत की थी. उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि मैदान में उनके दिमाग में क्या चल रहा था. उन्होंने पहले पहल केएल राहुल से बात किया. उन्होंने पूछा शुरूआती दो तीन मैचों में बल्ले से रन नहीं निकले, तो आगे के लिए आपने कैसा प्लान बनाया? चहल के इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कहा,

"मैं फोकस कर रहा था कि मुझे आगे क्या करना है. जो मैच बीत गया वो बीत गया. यहां मैंने क्या गलतियां की, मैंने क्या सीखा. एक बार जब आपके बल्ले से एक दो बड़े शॉट निकल जाते हैं तो मन में चल रहे नकारात्मक सोच भी बाहर निकल जाते हैं."

बांग्लादेश के खिलाफ मिली नजदीकी जीत

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुकाबला दो नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेला गया. बारिश से प्रभावित इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पांच रनों से जीत मिली. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल रंग में नजर आए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 32 गेंदों में तीन चौके एवं चार छक्के की मदद से 50 रनों की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली.

वहीं तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली एक बार फिर अर्द्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने टीम के लिए 44 गेंद में 64 रनों की नाबाद पारी खेली. गेंदबाजी के दौरान युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक बार फिर चमके. उन्होंने टीम के लिए चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 38 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की. खास बात यही रही कि उन्होंने टीम के लिए आखिरी ओवर भी डाला. इस दौरान उन्होंने लक्ष्य का बखूबी बचाव किया.

kl rahul Yuzvendra Chahal Arshdeep Singh IND vs BAN