चहल के आगे इंग्लिश बोलना हर्षल पटेल को पड़ा भारी, मिनटो में कर दी बोलती बंद, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Chahal

टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजी चहल (Yuzvendra Chahal) अक्सर अपनी गेंदबाजी के अलावा अन्य खिलाड़ियों की टांग खींचते हुए नजर आते हैं। इसी बीच बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें युजवेंद्र चहल अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा और हर्षल पटेल के की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने मजाकिया अंदाज में इन खिलाड़ियों का इंटरव्यू लिया। आखिर इस इंटरव्यू में उनकी (Yuzvendra Chahal) इन प्लेयर्स से क्या कुछ बातचीत हुई आइये जानते हैं इस आर्टिकल में..

चहल ने की हर्षल की खिंचाई

Chahal TV: हर्षल पटेल को युजवेंद्र चहल ने याद दिलाई हिन्दी, पहली बार वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं दोनों - Yuzvendra Chahal teases On Harshal Patel English said Chahal tv hindi

विश्व कप की तैयारियों के बीच युजी चहल (Yuzvendra Chahal) का ये इंटरव्यू फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में उनके साथ अर्शदीप सिंह और दीपक हुड्डा दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चहल के साथ तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी इंटरव्यू में शामिल हुए हैं। इस वीडियो में युजी तीनों स्टार खिलाड़ियों की टांग खींचते रहे हैं।

युजवेंद्र चहल आमतौर पर मैदान में अपनी फिरकी से विरोधी बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरने के लिए जाने जाते हैं। वहीं हाल ही में एक वीडियों में चहल अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा और हर्षल पटेल की खिंचाई कर रहे हैं। इस वीडियो में चहल तीनों खिलाडियों से टी20 विश्व कप के लिए उनकी उत्सुकता के बारे में जानने की कोशिश करते हैं। वहीं अर्शदीप सिंह भारतीय कोट को पहन कर गर्व महसूस करते हुए कहते हैं- “छाती चौड़ी तो नहीं है लेकिन भारतीय कोट को पहन कर गर्व से चौड़ी हो गई है।”

बता दें कि तीनों खिलाड़ियों का ये पहला विश्व कप है। लेकिन, उससे पहले चहल (Yuzvendra Chahal) इंटरव्यू में हर्षल पटेल से मजाकिया सवाल करते हैं। ऐसे में हर्षल पटेल इंटरव्यू के दौरान इंग्लिश में ही बात कर रहे होते हैं तभी चहल उनसे मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि हम लोग यहां हिंदी में बात कर रहे हैं और आप यहां इंग्लिश में बात कर रहे हैं। इसके बाद हर्षल हिंदी में बात करने लगते हैं.

अर्शदीप को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

In An Interview With Yuzvendra Chahal, Harshal Patel Told That The Weather In Australia Is Very Cold At The Moment | Watch: ऑस्ट्रेलिया में कड़ाके की ठंड, युजवेंद्र चहल के साथ इंटरव्यू

विश्व कप शुरू होने ही वाला है। विश्व कप से पहले ही अर्शदीप का फॉर्म सवालिया निशान में हैं। बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद टीम की अंतिम ओवर्स की कमान उनके हाथो में आ गई हैं। अब देखना ये होगा की अर्शदीप सिंह अंतिम ओवर्स में निखरते है या बिखरते हैं। वहीं चहल (Yuzvendra Chahal) को भी विश्व कप में टीम की जीत के लिए अहम भूमिका निभानी होगी।

हर्षल की ख़राब वापसी

IND vs NZ 2nd T20: Chahal TV पर मस्ती करते नजर आए युजी-हर्षल, चहल ने कहा- ले लो भाई MOM अवार्ड, केएल को दे दो

चोट के बाद सभी को उम्मीद थी कि हर्षल पटेल टीम में वापसी करने के बाद धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। लेकिन, इसका कुछ उल्टा होता हुआ ही दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ मुकाबलों से हर्षल काफी महंगे साबित हो रहे हैं। विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गई सीरीज में भी उनका इकोनॉमी रेट काफी हैरान करने वाला था। हालांकि उम्मीद है कि विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो खुद को साबित करके दिखाएंगे।

Yuzvendra Chahal harshal patel Arshdeep Singh