इन 2 क्रिकेट दिग्गजों के बेटे जल्द करने वाले हैं देश के लिए डेब्यू, एक का युवराज सिंह से है खास रिश्ता
By Rubin Ahmad
Published - 03 Jul 2024, 07:57 AM

Yuvraj Singh: क्रिकेट की दुनिया में अब वो दौर आ चुका है, जहां फैंस को नई पीढ़ी का स्वागत करना होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद एक तरफ जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया तो युवा खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार है. जिसमें पूर्व खिलाड़ियों के बेटे भी शामिल हो सकते हैं. इसी बीच एक और बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसके तहत 2 दिग्गजों के बेटे जल्द ही अपने देश के लिए डेब्यू करने वाले हैं एक का तो युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से भी खास रिश्ता है.
17 साल पहले Yuvraj Singh से हुई थी लड़ाई
- इंग्लैंड के ऑल राउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम तो याद ही होगा जिन्होंने साल 2007 में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पंगा लिया था.
- टी20 विश्व कप के एक मैच में दोनों खिलाड़ी आपस में बुरी तरह से भिड़ गए थे. जिसके बाद युवराज ने अपना गुस्सा स्टुअर्ट ब्रॉड पर निकाला.
- उनके ओवर में युवी ने 6 छक्के जड़ दिए. जिसके बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ मैदान पर युवराज से आंखे नहीं मिला पाए.
- लेकिन, उस घटना के बाद दोनों अच्छे दोस्त है. मैदान के बाहर दोनों के अच्छे रिश्ते हैं.
एंड्रयू फ्लिंटॉप का बेटा अंडर-19 में करेगा डेब्यू
- वहीं 15 साल बाद अब एंड्रयू फ्लिंटॉप का बेटा रॉकी फ्लिंटॉफ (Rocky Flintoff) को अंडर-19 क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहा है.
- उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय स्क्वाड में चुना गया है.
- फैंस की निगाहें उनके प्रदर्शन पर होगी क्या वह पिता की तरह क्रिकेट में अपना लोहा मनवा पाएंगे?
माइकल वॉन के बेटे का भी टीम में हुआ सिलेक्शन
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एशेज सीरीज के विजेता माइकल वॉन का बेटा आर्ची वॉन डेब्यू करने जा रहा है.
- आर्ची वॉन का इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में सिलेक्शन हुआ है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
- बता दें कि वॉन ने इंग्लैंड अंडर-19 वनडे टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में यंग लायंस इनविटेशनल इलेवन के लिए 83 गेंदों पर 85 रन बनाकर काफी प्रभावित किया था.
इंग्लैंड अंडर-19 टेस्ट टीम इस प्रकार है: हमजा शेख (कप्तान), फरहान अहमद, चार्ली ब्रैंड, जैक कार्नी, जेडन डेनली, रॉकी फ्लिंटॉफ, केश फोंसेका, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, एडी जैक, फ्रेडी मैककैन, हैरी मूर, नोआ थेन और आर्ची वॉन,
Tagged:
Michael Vaughan Andrew Flintoff yuvraj singh