एमएस धोनी पर युवराज सिंह के पिता ने फिर उगला जहर, बोले- 'उसने खुद की शक्ल आइने में देखी है...'

Published - 02 Sep 2024, 07:39 AM

ms dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। वह पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर भी कई बार उल-जुलूल बयान दें चुके हैं। वहीं, अब एक बार फिर उन्होंने माही (MS Dhoni) के लिए ऐसा कुछ कहा है जिससे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। साथ ही युगराज सिंह ने युवराज सिंह को भारत रत्न देने की मांग भी की है।

MS Dhoni के लिए युवराज सिंह के पिता ने उगला जहर

  • हाल ही में युवराज सिंह के पिता योगेंद्र सिंह के पिता ने ZeeSwitch के यूट्यूब चैनल पर बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर विवादित बयान दिए हैं।
  • इस बीच योगेंद्र सिंह ने एमएस धोनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व कप्तान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि माही की वजह से युवराज सिंह का करियर बर्बाद हो गया।
  • पूर्व कोच ने यह भी कहा है कि युवराज सिंह को भारत रत्ना अवॉर्ड मिलना चाहिए। योगेंद्र सिंह का कहना है कि युवी नेशनल टीम में और अधिक योगदान दे सकते थे।

MS Dhoni पर लगाए गंभीर आरोप

  • युवराज सिंह के पिता योगेंद्र सिंह ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के खिलाफ विवादित बयानबाजी करते हुए कहा कि,
  • मैं एमएस धोनी को माफ नहीं करूंगा. उन्हें खुद को आईने में देखना चाहिए. वह एक बहुत ही प्रमुख क्रिकेटर हैं, मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं.
  • लेकिन उन्होंने मेरे बेटे के साथ जो किया वह माफ करने लायक नहीं है. अब सब कुछ सामने आ रहा है और इसे कभी माफ नहीं किया जा सकता.

युवराज सिंह को भारत रत्न देने की उठाई मांग

  • एमएस धोनी (MS Dhoni) पर युवराज सिंह की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए योगेंद्र सिंह ने दावा कि,उस आदमी ने मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी है, जो चार-पांच साल और खेल सकता था.
  • मैं हर किसी को चुनौती देता हूं कि वह युवराज जैसा बेटा हो. यहां तक ​​कि गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने भी कहा है कि अब कोई दूसरा युवराज सिंह नहीं होगा.
  • कैंसर के बावजूद खेलने और देश के लिए वर्ल्ड कप जीतने के लिए उन्हें (युवराज) भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए.

वर्ल्ड कप 2015 में किया गया था नजरअंदाज

  • मालूम हो कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 के दौरान युवराज सिंह के बाएं फेफड़े में कैंसर होने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद उन्हें बोस्टन और इंडियानापोलिस में कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट से गुजरना पड़ा।
  • हालांकि, 2012 में वापसी करने के बाद वह संघर्ष करते नजर आए और अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। लिहाजा, उन्हें वर्ल्ड कप 2015 में नजरअंदाज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड में दहलाई सरजमीं, तूफानी शतक ठोक सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा

यह भी पढ़ें: जय शाह ने छोड़ा सचिव पद, तो BCCI सचिव को रिप्लेस करेंगे पाकिस्तान के चेयरमैन मोहसिन नकवी

Tagged:

indian cricket team MS Dhoni yuvraj singh Yograj Singh
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर