युवराज सिंह के पिता का सनसनीखेज खुलासा, सफल क्रिकेटर बनने के लिए दी थी बाघ की बलि, होठों पर लगाया था खून

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Yuvraj Singh

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह अपनी बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कई बार उन्हें अपने तीखे बयानों की वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। वहीं, एक बार फिर वह लाइमलाइट में आ गए हैं। एक न्यूज़ एजेंसी के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। योगराज सिंह ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें महान क्रिकेटर बनाने के लिए बाघ की बलि दी और उसका खून होठों पर लगा दिया।

Yuvraj Singh के पिता ने किया बड़ा खुलासा

  • हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी योगराज सिंह ने जी स्विच के साथ बातचीत की। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि उनकी एकेडमी में जॉइन होने वाले खिलाड़ियों का माइंडसेट कैसा होना चाहिए?
  • तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को निडर होना चाहिए। उसको अपने मन से मौत का डर निकालना पड़ेगा। साथ ही योगराज सिंह ने कहा कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh)को देखकर सब पता लगा सकते हैं कि उनकी कोचिंग क्या सिखाती है। उन्होंने खुलासा किया,
  • “जब मैं 3 साल का था तब मेरे पिता ने मेरी मां से कहा था कि हम बाघ का शिकार करने जा रहे हैं. अगर ये मर जाएगा तो इससे कोई अंतर पैदा नहीं होगा. लेकिन मैं इसे बाघ जरूर बना दूंगा.”

निडर बनाने के लिए दी थी शेर की बलि

  • योगराज सिंह (Yograj Singh) ने बताया कि वह अपने माता के साथ जंगल में गए और वहां उनके पिता ने बाघ का शिकार कर खून उनके होंठों पर लगा दिया। इसके बाद उन्होंने योगराज सिंह को टाइगर की पीठ पर बैठाया। उन्होंने कहा,
  • “ऐसे में तीन साल का बच्चा अपनी मां के साथ जंगल में था. मेरे पिता के पास राइफल थीं और हम मचान पर बैठे थे. इसके बाद बाघ आया. मैं शोर मचाने वाला था लेकिन मेरी मां ने मेरा मुंह दबा दिया. इसके बाद पिता ने 6 फीट के बाघ को मार दिया. गोली सीधे उसके सिर में लगी.”
  • “मेरे पिता ने हमेशा कहा कि बाघ के बच्चे घास नहीं खाते. इसके बाद, मेरे पिता ने मुझे बाघ पर बिठाया और उसका खून मेरे होठों पर लगा दिया. वह तस्वीर आज भी मेरे घर में लगी हुई है.”

अपनी एकेडमी को लेकर दिया बयान

  • उन्होंने (Yograj Singh) बताया कि “मेरी एकेडमी में जो भी बच्चा आता है, उसे मैं इसी तरह तैयार करता हूं. युवराज को भी मैंने इसी तरह प्रशिक्षित किया, और यही कारण है कि वह एक निडर क्रिकेटर बना। मेरी एकेडमी का तरीका यही है.”
  • बता दें कि योगराज सिंह भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हालांकि, वह मुकाम नहीं हासिल कर पाए जो युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बनाकर युवी अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें: नजरअंदाज होने के बाद इस बल्लेबाज ने गौतम गंभीर को दिया करारा जवाब, 92 रन की पारी खेल खुद को किया साबित 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को हमेशा के लिए छोड़ने को तैयार को तैयार हैं भुवनेश्वर कुमार, इस देश से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

indian cricket team yuvraj singh Yograj Singh