Yuvraj Singh के पिता ने एक बार फिर निकाली धोनी पर भड़ास, टी20 विश्व कप 2024 के दौरान बयान देकर मचाई सनसनी  
Yuvraj Singh के पिता ने एक बार फिर निकाली धोनी पर भड़ास, टी20 विश्व कप 2024 के दौरान बयान देकर मचाई सनसनी  

Yuvraj Sing: इंटरनेशल काउंसिल परिषद (ICC) ने टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑल राउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Sing) को टी20 विश्व कप 2024 का एंबेसडर बनाया है. उन्हें इस दौरान टी20 विश्व कप के विभिन्न प्रोमोशन इवेंट में भारत की ओर से देखा गया.

वहीं भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है. इस दौरान उनके पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) से पूछा गया कि क्या भारत इस बार फाइनल जीत सकता है. उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए महेंद्र सिंह धोनी को लपेट दिया. इससे पहले भी उन्हें कई बार धोनी को बुरा-भला कहते हुए सुना जा चुका है.

Yuvraj Singh के पिता ने धोनी पर कसा तंज

  • युवराज सिंह (Yuvraj Sing) के पिता योगराज सिंह की महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से पुरानी खार है.
  • वह धोनी को एक आंख नहीं भाते हैं. उनके मुताबिक युवराज का करियर खराब करने में धोनी का बहुत बड़ा हाथ रहा है.
  • यही वजह है कि वह माही पर छिंटाकसी करने से पीछे नहीं हटते हैं. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना है.
  • इग्लैंड साल 2022 में भारत को बुरी तरह से हरा चुका है. इस बार भी चुनौती रहने वाली है.
  • जिस पर योगराज सिंह (Yograj Singh) से पूछा गया तो उन्होंने धोनी पर तंज कसते हुए कहा,

”इस बार धोनी टीम में नहीं हैं, इसलिए हम जीतेंगे एक फैन के नजरिए भारतीय टीम सफल होना चाहिए”

”धोनी की वजह से चेन्नई आईपीएल नहीं जीती”

  • एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 के सीजन में कप्तानी से इस्तीफा दें दिया था. उनकी जगह ऋतुराज को नया कप्तान घोषित किया गया.
  • इस बार CSK नॉकआउट मुकाबलों में अपनी जगह नहीं बना सकी. जिसके लिए युवराज सिंह (Yuvraj Sing) ने धोनी को जिम्मेदार ठहराया है.
  • उन्हें वायरल वीडियो के इंटरव्यू में कहते हुए सुना जा सकता हैं कि

 ”गौतम गंभीर और रोहित शर्मा भी यही कहते हैं. उनका ये भी कहना है कि धोनी की वजह से इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिली”

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 के तौर पर अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल चुका है ये 30 साल का खिलाड़ी, भारत आते ही करेगा संन्यास का ऐलान

यह भी पढ़े: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद भावुक हुए राशिद खान, फूट-फूटकर रोते हुए बोले – ‘सभी ने धोखा दिया…’ 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...