युवराज सिंह की एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर होगी वापसी! नीतीश राणा की कप्तानी में दिखाएंगे जलवा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Yuvraj Singh की एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर होगी वापसी! नीतीश राणा की कप्तानी में दिखाएंगे जलवा

युवराज सिंह (Yuvraj Singh).... भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास एक ऐसा नाम जिसके दीवाने आज भी लाखों-करोड़ों लोग है। कहने के लिए तो युवराज सिंह ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने खुद को क्रिकेट से जोड़े रखने के लिए अलग-अलग टी20 लीग का रुख किया। वहीं, हाल ही में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy 2023) के नॉर्थ ज़ोन की टीम  में भी दिखाई दिया।

Yuvraj Singh का नाम आया देवधर ट्रॉफी 2023 में नजर

Yuvraj Singh

कुछ ही दिनों में देवधर ट्रॉफी 2023 का आगाज होने वाला है। 24 जुलाई को नॉर्थ ज़ोन और साउथ ज़ोन के बीच पहला मैच खेला जाएगा। वहीं, इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। हर ज़ोन की टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें कई बड़े-बड़े खिलाड़ी शामिल हुए हैं। इसी बीच नॉर्थ ज़ोन की टीम में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सामने आया, जिसे खेलते हुए देखना आज भी करोड़ों भारतीयों की तमन्ना है।

नीतीश राणा की टीम में मिली Yuvraj Singh को जगह

Nitish Rana

हम जिस खिलाड़ी के नाम की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) है। दरअसल, नॉर्थ ज़ोन टीम में युवराज सिंह नामक एक युवा खिलाड़ी को स्टैंड बाय प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है। इसे देखने के बाद फैंस पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के नाम को लेकर कंफ्यूज़ हो रहे हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि ये 18 वर्षीय बल्लेबाज़ है।

युवराज योगेन्द्र सिंह को अब तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। वे अभी घरेलू क्रिकेट में अपना दमखम दिखा टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 18 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 9 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट ए और दो टी20 मैच खेले हैं , जिसमें क्रमशः उनके बल्ले से 576, 259 और 37 रन निकले। इस बीच उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला। इसी के साथ बता दें कि नॉर्थ टीम की अगुवाई नीतीश राणा करेंगे।

नॉर्थ ज़ोन टीम: नितीश राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा*, एस रोहिल्ला, शुभम खजूरिया, मनदीप सिंह, हिमांशु राणा, विवरांत शर्मा, प्रभसिमरन, निशांत सिंधु, हर्षित राणा, ऋषि धवन, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, हर्षित राणा*, और मयंक मारकंडे।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मयंक डागर, मयंक यादव, अर्सलान खान, शुभम अरोड़ा, युवराज सिंह, मनन वोहरा, आकिब नबी और शिवांक वशिष्ठ।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 सदस्यीय टी20 टीम में अर्जुन तेंदुलकर को बड़ा मौका, धोनी के 3 ख़ास चेलों की भी हुई वापसी

bcci indian cricket team yuvraj singh