Yuvraj Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में खेला जाना है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी टूर्नामेंट 2 जून से शुरू होगा. इसलिए भारत समेत 12 टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को इस मेगा इवेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इन दिनों वो आए दिन अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच उन्होंने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसके हाथ में वो इस साल ट्रॉफी और मेडल देखना चाहते हैं.
Yuvraj Singh इस खिलाड़ी को जीतते हुए देखना चाहते हैं ट्रॉफी
- मालूम हो कि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
- इन दिनों वो आए दिन इंटरव्यू दे रहे हैं और अपनी बयान की वजह से चर्चा में है. अब उन्होंने रोहित शर्मा को बतौर कप्तान अगले महीने होने वाला वर्ल्ड कप 2024 जीतते हुए देखना चाहते हैं.
"रोहित शर्मा को विश्व कप ट्रॉफी जीतनी चाहिए"- युवराज सिंह
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने मियामी में आईसीसी कार्यक्रम में कहा,
"मैं वास्तव में रोहित शर्मा को विश्व कप ट्रॉफी और पदक के साथ देखना चाहता हूं. वह वास्तव में इसका हकदार है. क्योंकि रोहित की मौजूदगी काफी अहम रहने वाली है. मुझे लगता है कि हमें वास्तव में एक अच्छे कप्तान की जरूरत है, एक समझदार कप्तान जो दबाव में अच्छे फैसले ले और वह उन्हें प्राप्त करने जा रहा है."
"भारत की कप्तानी के लिए रोहित की जरूरत है"- युवराज सिंह
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने फिफ्टी ओवर वर्ल्ड कप का भी जिक्र किया. उन्होंने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा,
"जब हम (क्रिकेट विश्व कप) 50 ओवर का फाइनल (2023 में) हारे, तो वह कप्तान थे. कप्तान के रूप में उन्होंने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं. मुझे लगता है कि हमें भारत की कप्तानी के लिए उनके जैसे किसी व्यक्ति की जरूरत है."
रोहित शर्मा की कप्तानी गई
- गौरतलब हो कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक कोई भी आईसीसी इवेंट नहीं जीता है.
- पिछले साल उनकी कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2023 का खिताब ही जीता था. उम्मीद थी कि भारत वंदे विश्व कप 2024 भी इसी तरह जीतेगा.
- लेकिन फाइनल में भारत हार गया और लाखों भारतीयों का दिल टूट गया. यहां तक कि खुद भारतीय कप्तान भी इससे परेशान थे.
- लेकिन अब एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान हिटमैन जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर दहाड़ने के लिए तैयार हैं.