"वो नहीं होता तो मैं...", युवराज सिंह ने धोनी के खिलाफ उगला जहर! विराट कोहली की तारीफ करते हुए माही पर कसा तंज

author-image
Alsaba Zaya
New Update
yuvraj singh take a dig at ms dhoni by praising virat kohli captaincy

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने साल 2007 में हुए टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि वह अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने युवराज सिंह (Yuvraj Singh)ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

विराट कोहली ने किया समर्थन-Yuvraj Singh

Yuvraj Singh

गौरतलब है कि हाल ही में युवराज सिंह (Yuvraj Singh)न्यूज़18 को दिए इंटरव्यू में टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर बड़ा राज़ खोला है. उन्होंने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए बताया कि

"जब मैंने भारतीय टीम में वापसी की तो विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में मेरा समर्थन किया. अगर विराट कोहली मेरा समर्थन नहीं करते तो मेरी टीम इंडिया में वापसी कभी नहीं हो पाती".

गौरतलब है कि युवराज सिंह के इस बयान को एमएस धोनी पर तंज के रूप में भी देखा जा सकता है, क्योंकि अक्सर हमें दोनों दिग्गजों के बीच तनातनी की खबरें सुनने को मिलती है.

लंबे अंतराल के बाद हुई थी वापसी

Yuvraj Singh

गौरतलब है कि युवराज सिंह ने साल 2011 विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाज़ गया था. हालांकि इस टूर्नामेंट के बाद वह अपनी कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से जूझ रहे थे. जिसके लिए उन्होंने टीम इंडिया साथ छोड़ दिया और अपना इलाज कराने के लिए अमेरिका रवाना हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने साल 2013-14 में भारतीय टीम में वापसी की.

कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से जूझने के बाद युवराज सिंह का फॉर्म खराब हो गया था और इस वजह से वे भारतीय टीम में स्थाई रूप से जगह बनाने में नाकाम साबित हो रहे थे. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और जनवरी साल 2017 में उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की और अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 127 गेंद में 150 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 3 छक्का और 21 चौके जड़ कर अंग्रेज़ी गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया था.

शानदार रहा है करियर

Yuvraj Singh

साल 2000 से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज़ करने वाले युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट मैच में 33.93 की औसत के साथ 1900 रन बनाए हैं और 9 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 304 वनडे मुकाबले में 36.56 की औसत के साथ 8701 रन, जबकि 11 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं टी-20 में उन्होंने 58 मुकाबले खेलते हुए 28.02 की औसत के साथ 1177 रन बनाए हैं और 28 विकेट को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Virat Kohli yuvraj singh