टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का असर पीढ़ियों पर देखा जा सकता है, अपने दौर के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज यूवी ने भारत में कई आने वाले बल्लेबाजों के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम किया है। भारत की ए टीम (Team India) इस समय श्रीलंका में इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेल रही है। एसीसी के इस टूर्नामेंट में युवा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है।
जहां यूएई के साथ हुए मैच में यश ढुल ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर सनसनी मचा दी थी, तो वही अब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के चेले ने नेपाल के साथ हुए मैच में अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से बवाल काट दिया है। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने खूब रन कुटे और आतिशी अर्धशतक जड़ा। जिसके बूते भारतीय टीम नेपाल को मात देने में कामयाब हुई।
Team India को मिला दूसरा Yuvraj Singh
इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आठवां मुक़ाबला भारत (Team India) और नेपाल ए टीम के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने विस्फोटक प्रदर्शन कर टीम को शानदार जीत दिलाई। पहले गेंदबाजी करते हुए गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से मैदान पर धूम मचाई। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के शिष्य युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भारत के हीरो साबित हुए। उन्होंने धुआंधार पारी खेल भारत की झोली में जीत डाल दी। उनके बल्ले से जमकर रन निकले।
Team India को दिलाई जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी नेपाल की टीम 39.2 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने भारतीय टीम (Team India) को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 139 रन की शतकीय साझेदारी हुई। लेकिन रोहित पौडेल ने अभिषेक शर्मा को आउट कर इस पार्ट्नर्शिप को तोड़ा। अभिषेक शर्मा ने 69 गेंदों का सामना कर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 87 रन की आतिशी पारी खेली।
Yuvraj Singh को मानते हैं गुरु
बता दें कि अभिषेक शर्मा टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को अपना गुरु मानते हैं और दोनों के बीच अक्सर बातचीत भी होती रही है। मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ए टीम 39.2 ओवर में 167 रन बनकर सिमट गई।
इसके जवाब में अभिषेक शर्मा और साई सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी के बूते भारतीय टीम ने 22.1 ओवर में ही 168 रन बना लिए और 9 विकेट से जीत दर्ज की। ध्रुव जुरेल ने 12 गेंदों पर 21 रन और साई सुदर्शन 52 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद रहें। वहीं, गेंदबाजी में निशांत सिद्धू जलवा बिखेरा। वे विपक्षी टीम पर काल बनकर टूटे और चार विकेट लिए।
Also Read: एशिया कप के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, शुभमन गिल बाहर, यशस्वी को मिला मौका