युवराज सिंह ने जिम के बाहर से चुराई विराट कोहली की सबसे कीमती चीज, फिर ट्वीट कर जख्मों पर छिड़का नमक
Published - 13 Feb 2023, 06:54 AM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने फैंस के साथ एक बुरी खबर साझा की थी।
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया को ये बताया था कि उनका नया फोन कहीं गुम हो गया है और वह काफी दुखी हैं। लेकिन अब उनके लिए एक खुशखबरी सामने आई है। क्योंकि उनका खोया हुआ फोन मिल चुका है। इस बीच हैरान कर देने वाली बात ये है कि उनका फोन पूर्व भारतीय खिलाड़ी के पास से बरामद हुआ है।
Virat Kohli का खोया फोन हुआ इस पूर्व खिलाड़ी के पास से बरामद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो शेयर कर ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक विराट को उनके खोए हुए फोन के बारे में बताया है जो कुछ दिनों पहले गुम हो गया था। हालांकि, यूवी के पास से भी कोई इस फोन को चुरा कर ले गया। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा ,
“चीकू क्या कमाल की जीत रही! साथ ही, मुझे यह बॉक्स आपके होटल के जिम के बाहर मिला था, जिसे में सीधे अपने कमरे में ले गया, लेकिन वीरे, जब मैं रात के खाने के लिए बाहर निकला तो कोई उसे वहां से लेकर चला गया।”
.@imVkohli CHICKUUU WHAT A WIN yesterday!
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 12, 2023
Plus, I had found this box outside our hotel’s gym. Took it straight to my room. But veere, someone took it from there when I stepped out for dinner. https://t.co/mLqYnIdiNF pic.twitter.com/oKR1bRhl2o
Virat Kohli का हुआ था फोन चोरी
7 फरवरी को विराट कोहली ने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए भारी नुकसान के बारे में बताया है। धाकड़ बल्लेबाज ने अपना दुख जाहिर करते हुए खबर दी कि उनका नया फोन गुम हो गया है इस फोन की उन्होंने अनबॉक्सिंग तक नहीं की थी जिससे वे काफी दुखी हैं। पोस्ट शेयर कर भारतीय पूर्व कप्तान ने लिखा, “अपने नए फोन को अनबॉक्स किए बिना खोने के दुख से बेकार कुछ भी नहीं है, क्या किसी ने इसे देखा है?” ये लिखने के साथ-साथ उन्होंने एक सैड इमोजी भी लगाया।
पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप हुए Virat Kohli
9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। जहां फैंस उनसे शतक की उम्मीद कर रहे थे वहीं वह छोटी से पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उनकी इस फ्लॉप पारी को देख फैंस काफी दुखी भी हुए। जिसके चलते उन्होंने बल्लेबाज को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। इसी बीच कुछ ने तो ये तक कह दिया कि कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। हालांकि, कई फैंस को अब भी विश्वास है कि कोहली दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में धांसू पारी खेल शतक जड़ सकते हैं।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर