'2-3 मैचों में नहीं चले कमिंस तो क्या विश्वास करना छोड़ दोगे', KKR पर भड़के युवराज सिंह

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2022 - Yuvraj Singh on Pat Cummins

Yuvraj Singh: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2022 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करती हुई नजर नहीं आ रही है। शुरुआती 4 मैचों में 3 जीतकर इस टीम का कारवां अब लड़खड़ा गया है, क्योंकि टीम लगातार 4 मैच हारकर आज यानी 28 अप्रैल को केकेआर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लीग के 41वें मैच में खेल रही है।

यहां भी कोलकाता की बल्लेबाजी फ्लॉप रही, हालांकि टीम ने गिरते पड़ते 146 रन बोर्ड पर लगाए है। इस मैच में कोलकाता की टीम प्लेइंग एलेवन में 3 बदलाव के साथ उतरी थी। जिसमे से पैट कमिंस को टीम से बाहर बिठा दिया गया है, अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने केकेआर के मैनेजमेंट को लेकर नाराजगी जताई है।

Yuvraj Singh ने पैट कमिंस के बचाव में किया ट्वीट

yuvraj singh

कोलकाता नाइट राइडर्स 8 में से सिर्फ 3 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर मौजूद है। अबतक इस टीम ने लगातार बदलाव करते हुए 19 खिलाड़ियों को प्लेइंग एलेवन में खेलने का मौका दे दिया है। इसी कड़ी में पैट कमिंस के बाहर बैठने पर युवराज सिंह ने केकेआर के मैनेजमेंट को फटकार लगाई है। युवराज (Yuvraj Singh) ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,

"मैं ये देखकर हैरान हूँ कि पैट कमिंस बाहर है, अगर वो घायल नहीं है तो यह काफी हैरान करने वाली बात है। वे वर्ल्ड क्लास ऑल राउंडर है, अगर किसी खिलाड़ी के 2 या 3 मैच खराब जाते हैं तो क्या इसका मतलब है कि आप अपने मैच विनर विजेताओं पर विश्वास करना बंद कर दोगे? लेकिन वो लगतार आपको 3 मैच में जितवा सकते हैं। बस ये मेरी राय है!"

इस सीजन सबसे तेज फिफ्टी जड़ चुके हैं पैट कमिंस

Pat Cummins

गौरतलब है कि पैट कमिंस आईपीएल 2022 के शुरुआत मैचों में केकेआर की टीम का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि वे अपने मुल्क के लिए पाकिस्तान के क्रिकेट दौरे पर व्यस्त थे। कमिंस के उपलब्ध होते ही उन्हें कोलकाता की टीम ने प्लेइंग एलेवन का हिस्सा बनाया और उनकी जगह खेल रहे टिम साउदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं कमिंस ने भी मुंबई के खिलाफ अपने पहले मैच में गेंदबाजी में महंगा साबित होने के बाद सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक बनाकर केकेआर को हारा हुआ मैच जीता दिया। इसके बाद 3 मैचों में लगतार 12 से ज्यादा इकोनोमी से रन लुटाने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

pat cummins IPL 2022 IPL 2022 news IPL 2022 latest News