वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने धमाल देखने को मिला है. उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पुराना अवतार देखने को मिला. युवराज ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली.
उनकी कप्तानी में इंडिया चैंपियन ने फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब अपने नाम कर लिया. इस बीच युवराज ने ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग-XI चुनी है. जिसमें उन्होंने धोनी और बुमराह जैसे प्लेयर्स को शामिल नहीं किया. जबकि पाकिस्तानी दिग्गज को जगह दी है. आइए जानते हैं कि युवी एकादश में किन प्लेयर्स को जगह दी है.
युवराज सिंह ने चुनी ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग-XI
- युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 का खुलासा कर कर दिया है.
- उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया है.
- इसके अवाला उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को जगह दी.
- वहीं टीम इंडिया को साल 2024 टी0 का खिताब जीताने वाले रोहित शर्मा को मध्यक्र में शामिल किया.
अपने सबसे बड़े दुश्मन को टीम दी जगह
- साल 2007 में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का करिश्मा किया था.
- इस दौरान इंग्लैंड के ऑल राउंडर्स एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उनके साथ गाली गलौच की थी. दोनों के बीच लाइम मैच में काफी कहा चुनी हुआ ती.
- लेकिन, युवी ने उनको अपनी टीम में शामिल किया है.
विकेटकीपर के तौर पर धोनी नहीं इस प्लेयर को चुना
- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) विकेटकीपिंग के मामले में सबसे टॉप पर आते हैं. उन्होंने विसफोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिग में भी अपना लोहा मनवाया है.
- लेकिन, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने धोनी को नहीं ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को चुना है.
- इसके अलावा विराट कोहली, एबी डीविलियर्स को भी टीम में जगह दी है.
- तेज गेंदबाजी की बात करें तो ग्लेन मैकग्रा, वसीम अकरम को चुना है. जबिक स्पिनर के रुप में मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न रखा है.
युवराज सिंह ने चुनी ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग-XI: सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), ग्लेन मैकग्रा, वसीम अकरम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न.
यह भी पढ़ें: IND vs SL दौरे होने से शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, हेड कोच ने अचानक सौंपा इस्तीफा, मच गई खलबली