युवराज सिंह ने फिर खेली आक्रामक पारी, विंडीज लीजेंड्स के खिलाफ जड़ दिए 5 छक्के, देखें वीडियो

author-image
Shilpi Sharma
New Update
युवराज सिंह ने फिर खेली आक्रामक पारी, विंडीज लीजेंड्स के खिलाफ जड़ दिए 5 छक्के, देखें वीडियो

17 मार्च को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road safety World series) में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की तरफ से युवराज सिंह (yuvraj singh) ने एक बार फिर से वेस्ट इंडीज लीजेंड्स (West Indies Legends) के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 1 ओवर में फिर 4 धुंआधार लंबे छक्के जड़े. दरअसल खेले गए सेमीफाइनल मैच में यूवी अपने आक्रामक रूप में दिखाई दिए. युसुफ पठान के साथ मिलकर उन्होंने टीम इंडिया की पारी का अंत किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने विंडीज के हर गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

युवराज ने वेस्ट इंडीज लीजेंड्स के खिलाफ की छक्कों की बरसात

yuvraj singh

महज 20 गेंद पर युवराज ने 49 रन की पारी खेली. अक्सर यूवी अपनी 6 छक्के की पारी के लिए फैंस के बीच चर्चाओं में बना रहते हैं, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ड ब्रॉड की गेंद पर जड़े थे. लेकिन 17 मार्च को फिर से उन्होंने एक ही मुकाबले में 6 छक्के जड़ दिए. 5 छक्के तो उनके बल्ले से 7 गेंदों में निकले.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की इसी विस्फोटक पारी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने वेस्ट इंडीज लीजेंड्स को 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 218 रन का लक्ष्य दिया था. हालांकि इस मुकाबले में कप्तान सचिन तेंदुलकर का भी बल्ला जमकर गूंजा. उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 65 रन ठोक डाले. तो वहीं सहवाग ने 17 गेंद पर 35 रनों जड़ दिए जबकि यूसुफ पठान ने 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए.

1 ओवर में फिर युवराज ने जड़े धुंआधार 4 छक्के

publive-image

दरअसल इससे पहले युवराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 ओवर में लगातार 4 छक्के जड़कर पुराने दिनों की याद ताजा कर दी थी. इसके बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने आखिर 2 ओवर में जिस तरह से तूफानी  बल्लेबाजी की, उससे लोगों का दिल जीत लिया.

सिक्सर किंग के नाम से पूरे क्रिकेट जगत में पॉपुलर हो चुके युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने महेंद्र नागामुट्टू की पहली 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाए. इसके बाद चौथी बॉल उन्होंने मिस कर दी. हालांकि 5वीं गेंद पर बिना कोई गलती किए  युवराज सिंह ने एक जोरदार छक्का जड़ा. इसके बाद आखिरी के ओवर फेंक रहे सुलेमान बेन के ओवर में भी उन्होंने 2 शानदार छक्के लगाए.

इंडिया लीजेंड्स ने सेमीफाइनल में विंडीज लीजेंड्स को दी शिकस्त

publive-image

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लीजेंड्स ने 3 विकेट के नुकसान पर वेस्ट इंडीज लीजेंड्स को 218 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी विरोधी टीम ने शानदार शुरूआत की. ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) (63) और नरसिंह डोनारिन (Narsingh Deonarine) (59) रन की शानदार पारी खेली.

यहां तक कि ब्रायन लारा (Brian Lara) ने भी 46 रन की शानदारी पारी खेली, लेकिन इसी के साथ मेहमान टीम के बल्लेबाजों के विकेटों का पतन भी जारी रहा. हालांकि टीम जीत के करीब पहुंच गई थी लेकिन 6 विकेट के नुकसान पर विंडीज 206 ही बना सकी, और सिर्फ 12 रन से मैच को गंवा दिया. हालांकि इस मुकाबले में शानदार पारी को लेकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) चर्चा में बने हुए हैं.

युवराज सिंह