युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में एक हैं. युवी साल 2007, 2011 में चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. लेकिन, उनके पिता योगराज सिंह हमेशा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर हमलावर रहते हैं. उन्होंने धोनी पर युवराज का करियर खराब करने के आरोप लगाए हैं.
धोनी की वजह से योगराज सिंह के बेटे को टीम इंडिया में मौके नहीं मिल पाए. जिसके लिए वह पहले ही कह चुके हैं कि वह धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे. वहीं इस बीच युवराज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने धोनी नहीं बल्कि अपने पिता के खिलाफ सनसनीखेज खुलासा कर दिया है.
Yuvraj Singh ने अपने पिता के लिए कही ये बात
- युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) कई बार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बुरा भला कह चुके हैं.
- क्योंकि एक नॉर्मल इंसान लीजेंड धोनी के बारे में अटपटी बात नहीं कर सकता है. जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को इतना सब कुछ दिया हो.
- योगराज सिंह के रवैये पर फैंस उनके मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर सवाल उठाए चुके हैं.
- वहीं अब इस मामले पर उनके बेटे युवराज का एक पॉडकास्ट का क्लीप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें युवी कहते हैं कि
"मुझे लगता है कि मेरे पिता की मानसिक हालत ठीक नहीं है. वो इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. मेरा मानना है कि उन्हें इस विषय पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन वो मानना नहीं चाहते."
योगराज धोनी पर लगा चुके हैं करियर बर्बाद करने का आरोप
- योगराज सिंह (Yograj Singh) टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 1981 में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले हैं.
- उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. जिसके बाद उन्होंने पंजाब फिल्मों में अपनी दूसरी पारियों की शुरूआत की.
- लेकिन, जब उनसे धोनी के बार में कुछ भी सवाल किया जाता है तो योगराज हमेशा एक ही बात कहते हैं वह कभी धोनी को माफ नहीं करेंगे.
- इसके पीछे वजह यह रही है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया को 3-4 साल अपनी सेवाए और सकते थे.
- लेकिन धोनी की कप्तानी में युवी को चास नहीं दिया गया. वहीं योगराज ने एक इंटरव्यू में कहा कि,
''मैं धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा और उन्हें अपना चेहरा शीशे में देखना चाहिए. उनके वजह से मेरे बेटे का करियर समय से पहले समाप्त हो गया युवी टीम इंडिया के लिए 3-4 साल और खेल सकता था.''
यहां देखें वीडियो..
My Father has mental issues : Yuvraj #MSDhoni pic.twitter.com/KpSSd4vDzA
— Chakri Dhoni (@ChakriDhonii) September 2, 2024
यह भी पढ़ें: जिस दिन इस खिलाड़ी के सिर से गौतम गंभीर ने हटाया हाथ, उस दिन तबाह हो जाएगा करियर, 2 साल से चल रहा है फ्लॉप