अभिषेक-यशस्वी नहीं बल्कि इस भारतीय ऑलराउंडर को लेकर Yuvraj Singh ने की भविष्यवाणी, बोले- तोड़गा उनका ये नामुमकिन रिकॉर्ड
अभिषेक-यशस्वी नहीं बल्कि इस भारतीय ऑलराउंडर को लेकर Yuvraj Singh ने की भविष्यवाणी, बोले- तोड़गा उनका ये नामुमकिन रिकॉर्ड

मॉर्डन क्रिकेट में बहुत तेजी से बदलाव देखने को मिला है. टी20 फॉर्मेट में तेजी से रन बनाए जाने लगे हैं. नए-नए क्रीर्तिमान देखने को मिलते हैं. रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी आईपीएल में 5 गेंदों में 5 छक्के लगा चके हैं. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का 6 गेंदों में 6 छक्कों का रिकॉर्ड अभी बरकरार है.

कोई भी भारतीय इस रिकॉर्ड के आस-पास नहीं पहुंच पाया है. जब युवी से इस बारे में पूछा गया कि कौन-सा भारतीय यह रिकॉर्ड तोड़ सकता है ? तो उन्होंने ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का नाम लिया. उन्हें लगता है कि मौजूदा क्रिकेट में पांड्या ये करिश्मा कर सकते हैं.

पांड्या को आक्रामक बल्लेबाजी करना है पसंद

हार्दिक पांड्या ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनका टीम इंडिया में रोल भी कुछ इसी प्रकार है. वह टी20 में छठे-सातवें स्थान पर बैटिंग करने के लिए आते हैं. इस दौरान उनके पास3-4 ओवर्स ही बल्लेबाजी करने का ही मौका होता है. इस कंडीशन में हार्दिक पांड्या की कोशिश रहती है कि तूफानी बल्लेबाजी कर अधिक से अधिक रन बनाए जाए.

युवी 12 गेंदों में ठोक चुके हैं फिफ्टी

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का भारतीय क्रिकेट में अमूल्य योगदान रहा है. उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है. वह साल 2007, 2011 और साल 2013 में चैपियंस टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं.

लेकिन, साल 2007 का टी20 विश्व कप उनके लिए नहीं बल्कि फैंस के लिए भी काफी यादगार रहा है. क्योंकि, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी थी. उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. इस मैच में उनके बल्ले से 6 गेंदों में 6 आइकॉनिक सिक्स देखने को मिले थे.

यह भी पढ़े: दिल्ली छोड़ अब RCB के लिए IPL 2025 में खेलेंगे ऋषभ पंत, खुद सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...