VIDEO: Yuvraj Singh ने पत्नी हेज़ल को स्पेशल अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, जल्द मिलता हूं....

Published - 28 Feb 2022, 01:00 PM

yuvraj singh

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हेजल कीच की लवस्टोरी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। युवराज सिंह ने हेजल का तीन साल तक इंतजार किया था। उसके बाद साल 2016 में 30 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंद गए थे। हेजल कीच का आज जन्मदिन है और वो 35 साल की हो गई हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी हेज़ल कीच के लिए हार्दिक शुभकामनाएं पोस्ट कीं।

Yuvraj Singh ने दी हेजल कीच को जन्मदिन की बधाई

View this post on Instagram

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

हेजल कीच का जन्म 28 फरवरी 1987 को इंगलैंड में हुआ था। उनके पिता ब्रिटिश जबकि मां इंडो- मॉरिशियन हिंदू हैं। हेजल आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं। युवराज सिंह ने साल 2016 में 30 नवंबर को हेजल कीच से शादी की थी। 25 जनवरी 2022 को युवराज ने अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए दी।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी हेज़ल कीच के लिए हार्दिक शुभकामनाएं पोस्ट कीं। युवराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे ममा बियर.. अकेले ज्यादा केक मत खाओ.. जल्द ही मिलते हैं मेरे बेबीस ।"

Yuvraj Singh की लव स्टोरी

yuvraj singh

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है और ना ही हेजल कीच के लिए उनका इंतज़ार। साल 2011 में युवराज सिंह हेजल से पहली बार अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में मिले थे। उसके बाद युवराज ने उनसे 7-8 बार कॉफी के लिए पूछा लेकिन हेजल ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

कुछ समय बीता और इसी साल युवराज के कैंसर के बारे में पता चला। उन्होंने हेजल को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने युवी को 'गुड लक' कहा। इसके बाद युवराज बोले, 'मैंने कहा ये लड़की बड़ी अजीब सी है तो मैंने इनको डिलीट कर दिया।' फिर युवराज (Yuvraj Singh) ने लगभग तीन साल बाद हेजल को रिक्वेस्ट भेजी, जिसे हेजल ने तीन महीने बाद एक्सेप्ट की। एक दूसरे को 3.5 साल बाद जानने के बाद हेजल यूवी के साथ डेट पर जाने के लिए तैयार हुईं।

युवराज ने इंडोनेशिया में हेजल कीच को सरप्राइज देते हुए प्रपोज किया था। हेजल ने बताया था, 'युवराज ने जब मुझे प्रपोज किया तब मुझे लगा कि मैं युवराज को पसंद करने लगी हूं। हेजल और युवराज की सगाई इंडोनेशिया के बाली में हुई थी।' बता दें कि हाल ही में दोनों पेरेंट्स बने और उनके घर बेटे का जन्म हुआ। 25 जनवरी 2022 को युवराज ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को खुशखबरी दी थी।

Tagged:

yuvraj singh hazel keech
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर