युवराज सिंह ने गली क्रिकेट में मचाया धमाल, जड़ा ऐसा दनदनाता छक्का कि गुम हो गई गेंद, VIDEO हुआ वायरल

Published - 24 Jul 2023, 05:58 PM

Yuvraj Singh ने गली क्रिकेट में मचाया धमाल, जड़ा ऐसा दनदनाता छक्का कि गुम हो गई गेंद, VIDEO हुआ वायरल

भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए चार साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उनका बल्ला गेंदबाजों की क्लास लगाने की ताकत रखता है। अपने कार्यकाल में उन्होंने बड़े से बड़े गेंदबाज का शिकार किया और उनसे रन लूटें। यही वजह है कि दुनियाभर में उनके लाखों चाहने वाले हैं। इसी कड़ी में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बल्लेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गली क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।

गली क्रिकेट खेलते नजर आए Yuvraj Singh

Yuvraj Singh

सोशल मीडिया पर अक्सर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के फैंस उनकी बल्लेबाजी का पुराना वीडियो वायरल करते हैं। इसी बीच युवी का एक और वीडियो सामने आया है, जो कई महीने पुराना है। दरअसल, अप्रैल में युवराज सिंह बिहार के पूर्णिया में पहली क्रिकेट एकेडमी शुरू करने पहुंचे थे.

वहां जाकर उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की और क्रिकेट भी खेला। इस दौरान युवराज सिंह ने एक गेंदबाज के सामने अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया और कई बेहतरीन शॉट्स लगाए। गली क्रिकेट में भी छक्के-चौके ठोक खूब सारा रन बटोरें। उनका ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Yuvraj Singh आएंगे हेड कोच की भूमिका में नजर!

Yuvraj Singh

गौरतलब है कि हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली टीम पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को हेड कोच बनने की पेशकश की थी। फ्रेंचाईजी ने पूर्व खिलाड़ी कपों करोर रुपये देने का ऑफर भी किया था। लेकिन युवराज सिंह ने विदेशी लीग में खेलने का हवाला देते हुए हेड कोच बनने के ऑफर को ठुकरा दिया।

बता दें कि युवराज सिंह के नाम 40 टेस्ट मैच में 1900 रन और 9 विकेट दर्ज हैं। 304 वनडे मैच में उन्होंने 8701 रन बनाए, जबकि इस प्रारूप में उन्होंने 111 विकेट झटके। 58 टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 1177 रन बनाने के साथ-साथ 28 विकेट ली है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team bcci yuvraj singh युवराज सिंह