Yuvraj Singh: हरियाणा क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब हरियाणा विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के फाइनल में पहुँची है. टीम को फाइनल में पहुँचाने में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का अहम रोल रहा है. सेमीफाइनल में युवराज की बेहतरीन पारी की बदौलत ही हरियाणा को जीत हासिल हो सकी और टीम पहली बार फाइनल का टिकट कटा सकी. आईए युवराज की बेहतरीन पारी पर नजर डालते हैं.
Yuvraj Singh ने खेली तूफानी पारी
हरियाणा ने तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. हरियाणा के लिए पारी की शुरुआत करने आए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और अंकित कुमार. अंकित तो 21 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन युवराज क्रीज पर जमे रहे और 79 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 65 रनों की पारी खेली.
हरियाणा ने बनाया विशाल स्कोर
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की 65 रनों की पारी की बदौलत हरियाणा ने तमिलनाडु की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ 293 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद तमिलनाडु को सिर्फ 230 रन पर समेटते हुए मैच 63 रन से जीतकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया. टीम के लिए ये बेहद ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण था.
किस टीम से फाइनल में भिड़ेगी हरियाणा?
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के फाइनल में हरियाणा का मुकाबला किस टीम के खिलाफ होगा ये अभी तय नहीं है. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कर्नाटक और राजस्थान के बीच होने वाला है. इस मैच की विजेता टीम ही फाइनल में हरियाणा के सामने होगी. टीम चाहेगी की सेमीफाइनल तरह युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का बल्ला फाइनल मुकाबले में भी चले ताकि टीम सिर्फ फाइनल में पहुँचने का सुख ही नहीं बल्कि चैंपियन बनने का सुख भी ले पाए. हालांकि फाइनल में हरियाणा चैंपियन गेंदबाज और टूर्नामेंट में 18 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल की कमी खलेगी जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में इन 3 भारतीय दिग्गजों के भाई करेंगे डेब्यू, एक के दम पर भारत ने खेला वर्ल्ड कप 2023 फाइनल
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें