Yuvraj Singh: वेस्टइंडीज में इस जून में टी20 विश्व कप 2024 का बिगुल फूंकने जा रहा है. जिसके शुरू होने में 35 दिनों से भी कम का समय बचा है. टीम इंडिया भी मई के आखिरी सप्ताह में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए वेस्टइंडीज की धरती पर लैंड कर जाएगी. उससे पहले कयासों और भविष्यवाणियों का दौर जारी है.
क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए बड़े उत्साहित हैं कि वह कौन सी 4 टीमें होगी जो T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का सेमीफाइनल खेल सकती है? भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इस मामने पर अपनी राय रख दी. उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए इन 4 टीमों के चुना है.
Yuvraj Singh ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
- युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारतीय क्रिकेट टीम के उन प्लेयर्स में शामिल होते हैं. जिन्होंने साल 2007 और साल 2011 का वर्ल्ड कप अपने हाथों से उठाया था. इसकेअलावा वह साल 2013 में खेली गई चैंपियंस टॉफी में विनिंग टीम का हिस्सा रहे.
- वह टीम इंडिया के खिलाड़ी होने के नाते जानते हैं कि ICC का टूर्नामेंट जीतना किसी सपने से कम नहीं होता है.
- वहीं रोहित शर्मा एंड कंपनी इस साल जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बना सकते हैं.
- उससे पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी राय साझा कर बताया कि भारत सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा या नहीं?
सिक्सर किंग्स ने इन 4 टीमों को चुना
- वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं.
- हाल में वनडे विश्व कप का फाइनल खेला गया था. भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिताबी मुकाबले में हार मिली हो. लेकिन, प्लेयर्स का जोश हाई है.
- युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का मानना है कि टीम इंडिया समेत पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम टी20 विश्व कप 2024 में सेमीफाइनल का रास्ता तय कर सकती हैं.
Yuvraj Singh picks India, Australia, England, and Pakistan as his four semi-finalists for the T20 World Cup 2024.
— CricTracker (@Cricketracker) April 27, 2024
Name your four semi-finalists✍️ pic.twitter.com/uDTIcqCHHm
9 जून को भारत-पाक के बीच होगा महामुकाबला
- भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक बार फिर टी20 विश्व कप में आमने-सामने होंगी. 9 जून को दोनों टीमों के के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
- भारत मे खेले गए वनडे विश्व कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुरी तरह से हराया था. पाकिस्तान इस मैच को जीत भारत मिली हार का हिसाब किताब चुकता करने के इराते से मैदान उतर सकती है.