2019 के विश्व कप में अच्छी रणनीति के साथ नहीं उतरा था भारत: युवराज सिंह
Published - 18 May 2020, 06:03 AM

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह का ऐसा मानना है कि टीम ने साल 2019 में खेले गये विश्व कप के लिए बेहतर योजना नहीं बनाई थी. युवी के अनुसार टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की बहुत ज्यादा कमी है और अनुभवहीन खिलाड़ी टीम को नाजुक हालत में जीत दिलाने में अभी सक्षम नहीं है.
भारतीय टीम ने विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफ़र तय किया था और सेमीफाइनल मुकाबलें में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उस निर्णायक मुकाबलें में टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गये थे.
पीटरसन से हुई बात
बीते दिन युवराज सिंह और केविन पीटरसन को इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते देखा गया. चैट के दौरान केविन ने ऋषभ पंत की चर्चा करते हुए उनके द्वारा लगाये गये सेमीफाइनल मैच में गैरजिम्मेदारना शॉट का जिक्र किया और आलोचना भी की. इस पर युवी ने कहा,
''मैं जानता हूं कि हर शख्स ने इस शॉट के लिए पंत की आलोचना की, लेकिन इस बात को समझने की जरूरत है कि पंत तब केवल अपना पांचवां वनडे मैच खेल रहे थे. जब आप वर्ल्ड कप खेलते हैं, तो आपको अनुभव की जरूरत होती है. निश्चित ही, हमने 2019 वर्ल्ड कप को लेकर अच्छी प्लानिंग नहीं की.''
आईपीएल और वनडे में बताया फर्क
2011 के विश्व कप में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का अवार्ड जीतने वाले युवराज सिंह ने कहा,
''जब आप आईपीएल में टी20 मैच खेलते हो, तो आपको किसी भी समय ब़ड़ा शॉट खेलने की आजादी होती है, लेकिन फिफ्टी-फिफ्टी में आप हर गेंद को मैदान से बाहर नहीं भेज सकते. अगर आईपीएल पचास ओवरों का फॉर्मेट होता और उसके पास अनुभव होता, तो हालात एकदम अलग होते. मैं सिर्फ इतना भर कह रहा हूं कि जब आपके पास पचास ओवरों का अनुभव होता है, तो आपकी मनोदशा अलग होती है.''
वास्तव में, पंत को आईपीएल में बड़े शॉट खेलने के लिए जाना जाता है और उन्हें ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट में बड़ी सफलता मिली है, लेकिन 50 ओवर का संस्करण में वह अभी तक खुद को ढाल नहीं पाए है. इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि विश्व कप के सेमीफाइनल में पंत के ऊपर बहुत अधिक दबाव था.