हरमनप्रीत कौर के सम्मान के लिए युवराज सिंह ने चलाई खास मुहिम, तो सुरेश रैना ने भी दिया साथ, जानिए इसकी वजह

Published - 22 Feb 2023, 04:49 PM

हरमनप्रीत कौर के सम्मान के लिए युवराज सिंह ने चलाई खास मुहिम, तो सुरेश रैना ने भी दिया साथ, जानिए इस...

Yuvraj Singh: टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही है. टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथो में है. भले ही अभी तक उनका बल्ला खामोश नज़र आया है लेकिन उनकी कप्तानी में टीम सेमीफाइनल तक पहुँच चुकी है. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप 2023 में काफी मजबूत नज़र आ रही है.

भारतीय टीम खिताबी जीत की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है. लेकिन इतनी कामयाबी के बावजूद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को हरमनप्रीत कौर को उनका सही सम्मान दिलवाने के लिए मुहिम शुरू करनी पड़ रही है.

Yuvraj Singh ने हरमनप्रीत के लिए शुरू की मुहिम

Yuvraj Singh
Harmanpreet Kaur

साल 2017 में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर ने 171 रन की शानदार पारी खेली थी. इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने का मौका मिला था. इसी पारी के बाद से ही महिला क्रिकेट टीम को काफी लोकप्रियता मिली थी जिसके बाद आगामी वीमेन प्रीमियर लीग से भी महिला क्रिकेट की तस्वीर बदल सकती है.

इस बीच युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने महिला खिलाड़ियों को बराबरी का दर्जा देने के लिए ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि हरमनप्रीत कौर भी भारतीय कप्तान हैं, लेकिन गूगल में सिर्फ रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को ही भारतीय कप्तान दिखाया जा रहा है. इसलिए हरमनप्रीत कौर के पक्ष में ट्वीट करें और यह बदलाव लाएं. युवराज का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

सुरेश रैना भी आये युवी के साथ

महिला टीम के कप्तान को लेकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की चलाई जा रही इस मुहिम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी जुड़ चुके है. सुरेश रैना ने भी इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पुरे हिंदुस्तान को इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है . बता दें, वीडियो में दिखाया गया है कि जब गूगल पर इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन सर्च किया जाता है तब सिर्फ रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को ही भारतीय कप्तान दिखाया जा रहा है.

वीडियो में पूछा गया है कि इसमें हरमनप्रीत कौर कहां हैं? युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और सुरेश रैना ने अपील की है कि हरमनप्रीत कौर के पक्ष में ट्वीट करें और बदलाव लाएं.

हरमनप्रीत कौर का क्रिकेट करियर

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

भारत के पूर्व और सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ही तरह हरमनप्रीत भी नंबर 7 की जर्सी पहनती है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत 150 टी20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है. पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अभी तक 148 मैच ही खेल सके है. हरमनप्रीत कौर ने अपना टी20 पदार्पण जून 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था.

अक्टूबर 2018 में, उन्हें वेस्टइंडीज में 2018 आईसीसी महिला विश्व टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था. वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत कौर को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Tagged:

harmanpreet kaur yuvraj singh युवराज सिंह हरमनप्रीत कौर सुरेश रैना T20 World Cup 2023 suresh raina
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.