पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी कातिलाना गेंदबाज़ी और शानदार बल्लेबाज़ी के बुते भारत को कई हारे हुए मुकाबले जिताए. वर्ल्ड कप 2011 विजेता टीम का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए बहुत साड़ी महत्वपूर्ण पारियां खेली है. भारतीय टीम में उनका योगदान अविश्वसनीय रहा है. लेकिन 2019 में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था. इसके बावजूद फैंस को उन्हें बल्लेबाज़ी करते हुए देखना काफी पसंद है. वहीं, हाल ही में एक टूर्नामेंट में धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) दर्शको का दिल जीत लिया है.
Yuvraj Singh ने अपनी बल्लेबाज़ी से गेंदबाज़ों के उड़ाए परखच्चे
दरअसल, सत्य साईं ग्राम मुद्देनहल्ली क्रिकेट स्टेडियम बेंगलुरु में ह्यूमैनिटेरियन मिशन के द्वारा एक मुकाबला आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर दर्शको का दिल जीता. सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह जैसे भारतीय दिग्गज खिलाडियों ने इसमें शिरकत की. इस बीच पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह अलग ही रंग में रंगे नज़र आए.
वह भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन उन्होंने 23 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने दस गेंदों में अहम 23 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और दो छक्के भी निकलें. युवराज सिंह की इस पारी की मदद से वन फैमिली टीम 20 ओवरों में 181 रन का टारगेट सेट करने में कामयाब रहीं. युवराज सिंह ने अपनी एक पारी में एक चौका सामने की ओर जड़ा, जिसका वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.
YUVRAJ SINGH 🏏😍🔥🔥💥 pic.twitter.com/OehJiaaq4y
— CRICGLOBE (@thecricglobe) January 18, 2024
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
सचिन की टीम ने Yuvraj Singh की टीम को थमाई हार
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आई युवराज सिंह की वन फैमिली ने डैरेन मेडी के अर्धशतक की मदद से 180 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. उन्होंने 41 गेंदों में 51 रन की धुआंधार पारी खेली. हालांकि, एल्विरो पेटर्सन का अर्धशतक उनके फिफ्टी पर भारी पड़ गया और वन वर्ल्ड टीम ने 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया. एल्विरो पेटर्सन ने 50 गेंदों में 74 रन की तूफानी पारी खेली और मैच टीम के नाम करने में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां