PHOTOS: इस भारतीय खिलाड़ी की WIFE है बॉलीवुड एक्ट्रेस, खूबसूरती के मामले में नहीं किसी अप्सरा से कम
Published - 17 Jul 2022, 04:08 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को खेल जगत में सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था. आज हम आपको युवराज सिंह के क्रिकेट के बारे में नहीं बल्कि उनकी धर्मपत्नी हेजल कीच के बारे में बताने जा रहे हैं. हर गेंद को बॉउंडी के पार पहुंचाने वाले धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह आखिर हेजल के प्यार में कैसे क्लीन बोल्ड हो गए?
Yuvraj Singh हेजल से कैसे मिले?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Hazel-Keech.webp)
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और उनकी धर्मपत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती है. हेजल कीज खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं. शायद इसीलिए पाजी उनके प्यार में गिरफ्तार हो गए. बता दें कि, दोनों की मुलाकात साल 2016 में एक पार्टी के दौरान हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि हरभजन सिंह ने दोनों को मिलवाया था. जिसके बाद दोनों में दोस्ती और बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.
30 नवंबर 2016 को रचाई शादी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/Yuvraj-Singh-1.jpg)
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हेजल कीच का प्यार पाने के लिए काफी पापड़ बेले. उन्होंने एक शो के दौरान बताया कि शुरूआत में हेजल इस रिश्ते में ज्यादा इंट्रेस्ट ही नहीं ले रही थीं. हालांकि युवराज के प्यार के आगे हेजल को झुकना ही पड़ा और युवराज सिंह और हेजल कीच ने 12 नवंबर 2015 को सगाई कर ली और 30 नवंबर 2016 को एक साल बाद दोनों शादी के पवित्र रिश्ते में बंध गए. युवराज सिंह और हेजल की शादी सिख रीति-रिवाज से की गई.
युवराज की पत्नी एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Hazel-Keech-And-Yuvraj-Singh-1.jpg)
हेजल कीज (Hazel Keech) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी लेटेस्ट फोटोज फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिलती हैं. जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं. हेजल बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं. हालांकि उन्हें भारतीय रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस, ब्रिटिश डांस शो 'मिस मार्पल' और भारतीय डांस शो 'झलक दिखला जा' में देखा जा चुका है. वह बॉलीवुड फिल्मों 'बॉडीगार्ड' और 'बिल्ला' फिल्मों में भी दिखाई दीं थी.
युवराज दो बार चैंपियन टीम का रहें हिस्सा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Yuvraj-Singh.webp)
क्रिकेट से संन्यास ना लेने से पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया का अहम हिस्सा हुआ करते थे. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में एक अलग ही छवि बनाई. जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. युवराज ने साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप दिलाया था. इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप में वह 'मैन ऑफ द सीरीज' बने थे. 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने 15 विकेट और 362 रन भी बनाए थे.