धोनी-विराट और रोहित से भी ज्यादा ट्रॉफी जीत चुका है ये खिलाड़ी, करियर में जीते कुल 13 बड़े खिताब

Published - 14 Jul 2024, 12:01 PM

MS Dhoni-विराट और रोहित से भी ज्यादा ट्रॉफी जीत चुका है ये खिलाड़ी, करियर में जीते कुल 13 बड़े खिताब

भारतीय क्रिकेट में जब भी ट्रॉफी जीतने का नाम आता है तो सबसे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) की तस्वीर जहन में बनना शुरू हो जाती है। अपनी कप्तानी में दुनिया भर की सभी ट्रॉफी उनके कब्जे में है, धोनी को ही भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने माही से ज्यादा खिताब अपने नाम किये हैं। इस खिलाड़ी ने अबतक अपने करियर में 13 बड़ी ट्रॉफी जीती है।

इस खिलाड़ी ने लगाई ट्रॉफी की झड़ी

  • दरअसल, यहां भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बात हो रही है। 2011 विश्वकप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे इस खिलाड़ी ने अबतक अपने करियर में 13 बड़ी ट्रॉफी जीती है।
  • इसमें घरेलू और इंटरनेशनल से लेकर लीग टूर्नामेंट भी शामिल किये गए हैं। शुरुआत अंडर-15 वर्ल्ड कप, अंडर-19 वर्ल्ड कप से होती है।
  • इसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011, बीसीसीआई कॉर्पोरेट टूर्नामेंट भी जीता है। इसके अलावा उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल, दुलीप ट्रॉफी, ईरानी कप, टी10 लीग, रोड सेफ़्टी लीग और अब वर्ल्ड चैंपियंस लेजन्ड की ट्रॉफी भी हासिल कर ली है।

ऐसे जीती 13वीं ट्रॉफी

  • एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथी रहे युवराज सिंह इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियंस लेजन्ड लीग में भारत के कप्तान थे।
  • फाइनल में पाकिस्तान को पटककर उन्होंने ट्रॉफी जीती है। पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शोएब मलिक के 41 रन के बूते 41 रन बनाए थे।
  • जवाब में टीम इंडिया के अंबाती रायुडू ने 30 गेंदों में 50 रन बनाकर भारत की जीत की नींव रखी थी। फिर यूसुफ पठान ने 16 गेंदों में 30 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की। युवराज सिंह ने फाइनल में नाबाद 5 रन बनाए।

MS Dhoni और युवराज सिंह का याराना

  • युवराज सिंह और एमएस धोनी (MS Dhoni) ट्रॉफी जीतने के अलावा भारत के लिए एक साथ कई यादगार परियां खेली है।
  • सबसे बड़ा इत्तेफाक तो ये है कि दोनों ने अपने आखिरी शतक भी एक साथ जड़े थे। इंग्लैंड के खिलाफ कटक में वो वनडे मुकाबला खेला गया था।
  • एमएस धोनी के करियर में उन्होंने दूसरे सबसे ज्यादा रन युवराज (Yuvraj Singh) के साथ बनाए हैं। दोनों ने 67 पारियों में 51 की औसत के साथ 3105 रन बनाए थे।
  • जब धोनी (MS Dhoni) ने वर्ल्ड कप 2011 में विजयी सिक्स जड़ा तो यूवी ही दूसरे छोर पर खड़े थे।

यह भी पढ़ें - इस खिलाड़ी को भारत का सुनील नरेन बनाएंगे गौतम गंभीर, गेंदबाज से सीधा बनाएंगे ओपनर, जीतेंगे ICC ट्रॉफी