युवराज सिंह ने टीम इंडिया को दिया T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का गुरुमंत्र, रोहित ने मान ली बात तो पक्का बनेंगे चैंपियन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Yuvraj Singh ने टीम इंडिया को दिया T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का गुरुमंत्र, रोहित ने मान ली बात तो पक्का बनेंगे चैंपियन

Yuvraj Singh: टीम इंडिया को साल 2007 और 2011 में ICC का खिताब जीताने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बड़ा बयान सामने आया है. टीम इंडिया को पिछले वनडे विश्व कप 2023 जीतने ने सिर्फ एक कदम दूर रह गई थी और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में बाजी मार ले गई. लेकिन युवराज सिंह चाहते है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी दोबारा वही गलती नहीं दोहराय. उसके लिए उन्होंने एक गुरू मंत्र दिया है. जिससे ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म हो सकता है!

Yuvraj Singh ने टीम इंडिया को दिया गुरू मंत्र

Yuvraj Singh gave a big statement that Rohit Sharma will score the most runs in the World Cup 2023 Yuvraj Singh

वेस्टइडीज में इस साल जून में T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. जिसकी तैयारियों में टीम इंडिया अभी से जुट गई है. भारत ने साल  2007 में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर  इस प्रारुप में ICC का खिताब जीता था. लगभग 17 सालों से भारत टी20 में कोई टाइटल नहीं जीत पाया है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत एक बार फिर से टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वेस्टइडीज जा रहा है. हिटमैन ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया. जिसकी वजह से उन्हें 14 महीने बाद इस प्रारूप में वापस लाया गया है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का मानना कि रोहित अच्छे कप्तान है. लेकिन उनका कहना यह कि ''अगर टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतना है तो उन्हें खुलकर खेलना होगा.'' रोहित सेना युवराज के इस सलाह को मान लेती है तो इंडिया का चैंपियन बनना आसान हो सकता है.

युवराज ने किया हार्दिक का समर्थन

There is enmity going on between Rohit Sharma and Hardik Pandya now Yuvraj Singh revealed Yuvraj Singh

T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियों में जुटी हुई है. जिस पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कई बड़ी बातों का खुलासा किया है. हाल नें मुंबई इंडियंस ने रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. जिसका पर युवी ने हार्दिक का समर्थन किया. उन्होंने कहा रीजन बनाते हुए कहा कि जब प्लेयर्स उम्रदराज होने लगते हैं तो फ्रेंचाइजिया विकल्प खोजना शुरु कर देती है और भविष्य कप्तान खोजने लगती है

यह भी पढ़ेअफगानिस्तान के सामने रोहित शर्मा की हो गई टाय-टाय फिश, नहीं सुधारी ये गलती तो बिना ट्रॉफी लेना पड़ेगा संन्यास

indian cricket team yuvraj singh T20 World Cup 2024