'मैं कैंसर से लड़कर खेल सकता हूं तो...', डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल पर इस दिग्गज ने निकाली भड़ास, बयान सुन हैरत में लोग
Published - 13 Oct 2023, 07:07 AM

Table of Contents
Shubman Gill: क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने होने जा रहे हैं। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के खेलने पर संशय बना हुआ है। बता दें कि डेंगू से पीड़ित होने के कारण सलामी बल्लेबाज के खेलने पर संशय बरकरार है। हालांकि इस बीच युवा खिलाड़ी को लेकर इस दिग्गज ने हैरतअंगेज बयान दे डाला है।
Shubman Gill को लेकर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
दरसअल वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को और दूसरे मैच में अफगानिस्तान को हराया। फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill)इन दोनों मैचों में नहीं खेले। उन्हें डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तो रोहित शर्मा के साथ इशान किशन ने ओपनिंग की। अब 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला जाएगा। इस मैच में गिल खेलेंगे या नहीं इस पर संशय है। दूसरी ओर गिल अहमदाबाद पहुंच गए हैं और उन्होंने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। अब इसमें युवराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। बात दें कि युवी के इस बयान से निश्चित तौर पर गिल को प्रेरणा मिलेगी।
युवराज सिंह ने दे डाला ऐसा बयान
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने गुरुग्राम में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान युवा बल्लेबाज के डेंगू होने पर बताया। उन्होंने कहा,
"मैंने शुभमन गिल(Shubman Gill) से बात की है और उनका मनोबल बढ़ाया है। मैंने उनसे कहा कि मैंने डेंगू के साथ दो मैच खेले हैं और मैंने कैंसर के साथ विश्व कप खेला है। उम्मीद है कि वह भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलते हुए दिखेंगे।"
शुभमन गिल का शानदार रहा है रिकॉर्ड
मालूम हो कि युवराज सिंह 2011 वर्ल्ड कप के दौरान कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। इस दौरान उन्हें मैदान पर खून की उल्टियां करते हुए भी देखा गया। लेकिन इन सब बातों के बावजूद भी वह वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए। इस टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वह 28 साल बाद भारत को चैंपियन बनाने में सफल रहे। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया था।
अगर बात करें शुभमन गिल (Shubman Gill)की तो अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए काफी फायदे का सौदा होगा। ये तो जगजाहिर है कि गिल का बल्ला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आग उगलता है। इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है। ऐसे में अगर वह खेलते हैं तो भारत को फायदा होगा।
Tagged:
india vs pakistan IND vs PAK yuvraj singh shubman gill team india