New Update
Yograj Singh: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. एक इंटरव्यू में योगराज ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ भारत को पहला वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव पर भी निशाना साधा है. यह पहली बार नहीं है, जब योगराज ने धोनी और कपिल देव पर खुलकर अपने विचार रखे है. युवराज के पिता ने कपिल देव के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों पर खुलकर टिप्पणी की है और उन्हें काफी अपशब्द भी कहे हैं.
Yograj Singh ने कपिल देव पर दिया भड़काऊ बयान
- बता दें कि योगराज सिंह (Yograj Singh) भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं. कपिल देव के बारे में बुरा-भला बोलते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैं उनकी हालत इतनी खराब कर दूंगा कि कोई उन पर थूकेगा भी नहीं. इस बारे में उन्होंने कहा,
- "मैं जीवन में लोगों को दिखाना चाहता हूं कि योगराज सिंह क्या हैं. जिन्हें आप निम्न स्तर का मानते थे आज पूरी दुनिया उनके चरणों में खड़ी है और उन्हें सलाम करती है और जिन लोगों ने बहुत बुरे काम किए हैं. कुछ को कैंसर हो गया है तो कुछ ने अपना घर खो दिया है और कुछ के पास कोई संतान नहीं है, आप जानते हैं मैं किसकी बात कर रहा हूं... उस आदमी ने क्या किया, आपके सर्वकालिक महान कप्तान श्री कपिल देव, मैंने उनसे कहा था कि मैं ऐसा काम करूंगा कि दुनिया तुम पर थूकेगी. युवराज सिंह के पास आज 13 ट्रॉफियां हैं केवल एक विश्व कप."
युवराज के पिता ने भी धोनी पर साधा निशाना...
- युवराज (Yograj Singh ) के पिता ने कपिल देव के अलावा महेंद्र सिंह धोनी पर भी हमला बोला. धोनी के बारे में उन्होंने कहा,
- "मैं उस शख्स को कभी माफ नहीं करूंगा. धोनी ने युवराज सिंह का करियर बर्बाद कर दिया. धोनी की वजह से उन्हें 4-5 साल पहले संन्यास लेना पड़ा, नहीं तो वह और खेलते. हालांकि, धोनी और युवराज दोनों ने कभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी."
युवराज सिंह ने 2019 में लिया संन्यास
- महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में युवराज सिंह अपने करियर के शिखर पर थे.
- युवराज ने अपने नेतृत्व में 2007 टी20 और 2011 वनडे विश्व कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिससे भारतीय टीम चैंपियन बनी.
- फिर युवी ने लगातार भारत के लिए खेला. लेकिन 2019 वर्ल्ड कप में उन्हे नहीं चुना गया, जिसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए बुरा सपना साबित होगा यह खिलाड़ी, श्रीलंका के बाद टेस्ट में भी बांग्लादेश से हारेगा भारत