युवराज सिंह के पिता ने आखिरकार एमएस धोनी के सामने टेके घुटने, माही को माना अपना बेटा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MS DHONI

पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह और एमएस धोनी (MS Dhoni) के बीच के रिश्ते हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। मैदान पर इन दोनों ने मिलकर भारत को कई जीत दिलाई हैं। लेकिन युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कई बार एमएस धोनी को लेकर ऐसे विवादित बयान दिए जिसके बाद दोनों के बीच रिश्ते खराब होने की अफवाहें उड़ने लगी। इस बीच अब एक बार फिर उनके स्टेटमेंट ने सनसनी मचा दी है। योगराज सिंह ने पूरी दुनिया के सामने एमएस धोनी (MS Dhoni) को अपना बेटा कहा है।

युवराज सिंह के पिता ने MS Dhoni को बताया अपना बेटा

  • युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह जब भी मीडिया या कैमरा के सामने आते हैं तो वो पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कप्तान एमएस धोनी पर इल्जाम लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
  • वह कई बार माही पर संघिन आरोप लगा चुके हैं। वहीं, अब एक बार फिर योगराज सिंह अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने जी स्विच यूट्यूब चैनल पर बातचीत की।
  • इस दौरान वह एक बार फिर एमएस धोनी (MS Dhoni) की आलोचना करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इस बीच उन्होंने माही को अपना बेटा भी बताया।

MS Dhoni पर लगाए गंभीर आरोप

  • योगराज सिंह ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को अपना बेटा कहते हुए दावा किया कि उन्हें खुद को आईना में देखना चाहिए। पूर्व भारतीय कोच ने कहा,
  • 'मैं एमएस धोनी को माफ नहीं करूंगा. उन्हें खुद को आईने में देखना चाहिए. वह एक बहुत ही प्रमुख क्रिकेटर हैं और मेरे बेटे जैसा है, मैं उन्हें सलाम करता हूं,
  • लेकिन उन्होंने मेरे बेटे के साथ जो किया. वह अच्छा नहीं है. अब सब कुछ सामने आ रहा है और इसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है.

"मेरे बेटे को भारत रत्न मिलना चाहिए"

  • युवराज सिंह के पिता ने माही (MS Dhoni) पर उनके बेटे का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि,
  • उस आदमी ने मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी, जो चार-पांच साल और खेल सकता था. मैं सभी को चुनौती देता हूं कि युवराज जैसा बेटा पैदा करें.
  • गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने भी कहा है कि कोई दूसरा युवराज सिंह नहीं होगा. भारत को उन्हें कैंसर के बावजूद खेलने और देश के लिए विश्व कप जीतने के लिए भारत रत्न देना चाहिए'.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज में 470 दिन बाद होगी इस खूंखार गेंदबाज की वापसी, मोहम्मद शमी की जगह अगरकर देंगे मौका

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित! अभिषेक-ऋतुराज और बुमराह की हुई वापसी

MS Dhoni indian cricket team yuvraj singh Yograj Singh