स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ने वाले युवराज सिंह का छलका दर्द, दिग्गज के संन्यास पर किया इमोशनल कर देने वाला पोस्ट

Published - 30 Jul 2023, 12:31 PM

yuvraj singh did emotional post on stuart broad retirement

Yuvraj Singh: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. टेस्ट क्रिकेट के सर्वाधिक सफल गेंदबाजों में से एक ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के साथ ओवल में खेले जा रहे एशेज के पांचवे टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देगा.

एक साधारण क्रिकेटर से महानतम क्रिकेटर बनने की स्टुअर्ट ब्रॉड की यात्रा काफी प्रेरणादायी रही है और यही वजह है कि उनके संन्यास की खबर पर दुनियाभर के बड़े क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी इस खिलाड़ी के संन्यास पर काफी भावुक कर देने वाला पोस्ट किया है.

युवराज सिंह ने स्टुअर्ड ब्रॉड के संन्यास पर लिखा भावुक पोस्ट

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उनके संन्यास पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है,

'स्टुअर्ड ब्रॉड (Stuart Broad) एक बेहतरीन और शानदार टेस्ट करियर के लिए तुम्हें बधाई. तुम एक टेस्ट क्रिकेट सबसे बेहतरीन और खतरनाक गेंदबाजों में से एक रहे. लिजेंड, तुम्हारी यात्रा और खेल के प्रति तुम्हारा समर्पण काफी प्रेरणादायी है. जीवन के अगले चैप्टर के लिए बहुत बहुत बधाई ब्रैडी.'

युवराज सिंह ने खत्म कर दिया था करियर

Yuvraj Singh-Stuart Broad

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की कहानी क्रिकेट को पसंद करने वाले लगभग हर व्यक्ति को पता है. ये कहानी 2007 टी 20 विश्व कप के दौरान लिखी गई थी. इंग्लैंड के खिलाफ हुए उस मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में 6 छक्के मारे थे. 21 साल के ब्रॉड का करियर तब समाप्त माना गया था लेकिन इस गेंदबाज ने हिम्मत नहीं हारी और अपना संघर्ष जारी रखा. 2010 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम के हिस्सा रहा यह गेंदबाज जब संन्यास ले रहा है तो उसकी पहचान युवराज सिंह द्वारा 6 छक्के खाने वाले गेंदबाज की नहीं बल्कि टेस्ट फॉर्मेट के महानतम तेज गेंदबाज के रुप में है जिसकी तारीफ खुद युवराज भी कर रहे हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉड का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

Stuart Broad
Stuart Broad

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं. टेस्ट फॉर्मेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में 5 वें स्थान पर हैं. उनके 167 मैचों में 602 विकेट हैं. ये संख्या कुछ और बढ़ सकती है. टेस्ट में ब्रॉड से ज्य़ादा विकेट मुरलीधरन, शेन वार्न, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले के हैं. ब्रॉड ने 121 वनडे में 178 और 56 टी 20 में 65 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय भारतीय टीम, हार्दिक पांड्या को मिली कप्तानी, यशस्वी और बुमराह की हुई एंट्री

Tagged:

England Cricket Team yuvraj singh stuart broad