"मारेगा मेरे को पकड़कर", जब धोनी को युवराज सिंह से सवाल पूछने को कहा, तो कुछ ऐसा था माही का रिएक्शन

Published - 18 May 2022, 03:03 PM

Yuvraj Sing-MS Dhoni

Yuvraj Singh: भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह की बॉन्डिंग टीम इंडिया में हमेशा सबके साथ ज़बरदस्त रही है. ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ भी युवराज की बॉन्डिंग काफी ज़्यादा खास थी. इस जोड़ी ने टीम इंडिया को कई मैच अपने दम पर जिताए हैं. वहीं मैदान के बाहर भी इन दोनों का याराना बखूबी देखा गया. हालांकि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब युवी मीडिया के तीखे सवालों का जवाब दे रहे थे तब धोनी भी पत्रकारों के संग बैठे हुए नज़र आए और जब माही से बोला गया कि आप भी युवी (Yuvraj Singh) से सवाल पूछो तो उन्होंने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया.

मारेगा मुझे पकड़कर वो- एमएस धोनी

MS Dhoni

आपको बता दें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व घातक ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे, तो उस दौरान माही यानी एमएस धोनी पत्रकारों के साथ बैठे हुए नज़र आए. एक पत्रकार ने युवी से प्रश्न करते हुए पूछा,

" बल्लेबाज़ के मन में कोई डर रहता है कि अगर 1-2 मैच नहीं चले तो टीम में जगह नहीं रहेगी?"

इसका करारा जवाब देते हुए युवी ने कहा,

"मेरे 260 मैच हो गए हैं भाई साहब अगर डर होता तो मैं कबका बाहर हो जाता"

वहीं जब महेंद्र सिंह धोनी से बोला गया कि आप भी युवी से कुछ सवाल करिए , तो इसी कड़ी में धोनी ने युवराज को लेकर कहा "मरेगा मेरे को पकड़के". यह बोलकर धोनी अपनी सीट से उठकर चलते बने. माही का यह रिएक्शन वाकई देखने लायक था.

Yuvraj Singh का भारत के लिए प्रदर्शन

Yuvraj Singh

2007 और 2011 के विश्वकप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने क्रमश: 3277, 9924 और 863 रन बनाए हैं. वहीं तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में युवी ने कुल 17 शतक जड़े हैं.

इसके अलावा बात करें इनकी गेंदबाज़ी की तो, युवराज के नाम टेस्ट क्रिकेट में 9, वनडे में 111 और T20I में 28 विकेट हैं. यह भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक थे.

Tagged:

MS Dhoni team india yuvraj singh indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.