भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और सिक्सर किंग्स युवराज सिंह (Yuvraj Singh) धोनी को टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. युवराज सिंह टीम के स्टार बल्लेबाजों की लिस्ट में आते हैं. जिन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा कर रखा है. हर कोई उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का दीवाना था. वह साल 2007 वर्ल्ड चैपिंयन टीम का हिस्सा थे. उन्होंने उस दौरान अपने बल्ले से कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं.
Yuvraj Singh ने धोनी को कप्तान बनाए जाने पर तोड़ी चुप्पी
राहुल द्रविड और सीनियर खिलाड़ियों ने टी-20 विश्व कप 2007 से बाहर होने का फैसला कर लिया था. उसके बाद टीम में सीनियर खिलाड़ी के तौर पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) मौजूद थे. विश्व कप 2007 की कप्तानी के लिए युवराज सिंह का नाम सबसे ऊपर चल रहा था, लेकिन चयनकर्ताओं ने धोनी को कप्तान बना कर सबका चौका दिया.
चयनकर्ताओं के इस फैसले से युवराज सिंह काफी शॉक्ड रह गए. उन्हें भी उम्मीद थी कि विश्व कप 2007 की कप्तानी के लिए उन्हें चुना जा सकता है पर, ऐसा नहीं हुआ. वहीं इस मुद्दे पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक इंटरव्यू में कहा कि,
'मुझे कप्तान बनना था. लेकिन ग्रेग चैपल की घटना घट गई. सचिन और चैपल में किसी एक को चुनना था. मैनें अपने साथी का समर्थन किया. लेकिन यह बात BCCI के कुछ अधिकारियों को यह बात पसंद नहीं आईं. जिसके बाद उन्होंने किसी को भी कप्तान बनाना उचित समझा पर, मुझे नहीं बनाया'
'मुझे लगा मैं कप्तान बनने जा रहा हूं'
एमएस धोनी (MS Dhoni) को टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जिताई है. एक समय था, जब कप्तानी की रेस में धोनी का नाम दूर-दूर तक नहीं था.
ऐसा माना जा रहा था कि युवराज सिंह को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि, सिक्सर किंग्स युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. फैंस भी उन्हें टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए देखना चाहते थे पर ऐसा नहीं हो सका. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि
'वीरेंद्र सहवाग सीनियर खिलाड़ी थे. इंग्लैंड दौरे पर राहुल द्रविड टीम के कप्तान थे. जबकि मैं टीम का उप कप्तान था. इसलिए मुझे ही टीम का कप्तान बनना था. यही एक फैसला था जो मेरे खिलाफ गया, लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं हैं'