Yuvraj Singh ने एक बार फिर से दिया क्रिकेट में अपनी वापसी के संकेत, फैंस को सरप्राइज देने के मूड में हैं सिक्सर किंग

author-image
Amit Choudhary
New Update
"फैंस की डिमांड पर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहा हूँ" Yuvraj Singh ने किया संन्यास से वापसी का बड़ा ऐलान

भारतीय क्रिकेट में सिक्स़र किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने संन्यास के लम्बे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर फिर से वापसी के संकेत दिए हैं. युवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि उनकी दूसरी इनिंग का टाइम आ गया है. युवी इस बात का संकेत दे रहे हैं कि वह जल्द ही फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इस सरप्राइज को पाने के लिए फैन्स को उनके टच में रहना होगा.

ट्विटर पर विडियो पोस्ट कर दी जानकारी

युवराज (Yuvraj Singh) ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, 'यह साल का वह समय है. क्या आप तैयार हैं? क्या इसके लिए आपमें दम है? आप सभी लोगों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है! मेरे साथ बने रहें!' 22 सेकंड की लंबी क्लिप में युवराज टेनिस बॉल से खेलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की आवाजें आ रही है, जोकि 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ओवर में लगाए छह छक्कों के समय का है.

बाएं हाथ के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने अपने करियर में भारतीय टीम के लिए कई सारी महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. तो वही गेंद के साथ भी उन्होंने टीम के लिए कई मौकों पर कमाल किया हैं. T20 World cup 2007 और World cup 2011 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में इस खिलाड़ी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. युवराज (Yuvraj Singh) साल 2011 के वर्ल्डकप में मन ऑफ़ द टूर्नामेंट भी बने थे.

इससे पहले भी दे चुके हैं वापसी के संकेत

युवराज (Yuvraj Singh)  ने इससे पहले इसी साल नवम्बर महीने में भी अपने वापसी के संकेत दिए थे. अपने विडियो में उन्होंने पब्लिक डिमांड पर फिर से मैदान पर वापसी करने की बात कही थी. उन्होंने लिखा था, 'भगवान आपकी मंजिल तय करते हैं. पब्लिक डिमांड पर मैं पिच पर वापसी करूंगा, उम्मीद करता हूं कि फरवरी में ऐसा होगा. और ऐसा कोई एहसास है ही नहीं. आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मेरे लिए इसके बहुत मायने हैं. भारतीय टीम को सपोर्ट करते रहें. यह हमारी टीम है और सच्चे फैन मुश्किल समय में भी टीम को सपोर्ट करते हैं.

युवराज (Yuvraj Singh)  ने जून 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 2000 से 2017 के बीच 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में क्रमश: 1900, 8701 और 1177 रन बनाए हैं तो वही गेंदबाजी में उन्होंने 9, 111, 28 विकेट चटकाए हैं

Ravi Shastri yuvraj singh stuart broad T20 World cup 2007 World cup 2011