6 छक्कों की 13वीं वर्षगांठ पर सिक्सर किंग युवराज सिंह ने कैंसर पीड़ितों के लिए की बड़ी घोषणा

Published - 19 Sep 2020, 11:59 AM

खिलाड़ी

2007 टी20 विश्व कप शायद ही किसी भारतीय क्रिकेट फैन के जहन से धुंधला हो। खिताब तो भारत ने जीता ही था, मगर इंग्लैंड के साथ खेले गए लीग मैच में भारत के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर टी20आई क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब उस विशाल रिकॉर्ड की 13वीं वर्षगांठ पर युवराज ने कैंसर पीड़ितों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है।

युवराज सिंह ने मनाई 13वीं वर्षगांठ

युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने आज ही के दिन 19 सितंबर को 2007 में टी20 विश्व कप के लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था। युवी के इस बड़े रिकॉर्ड को आज 13 साल पूरे हो चुके हैं। अपने करियर के इस खास मौके पर युवराज ने कहा,

"ये दिन मेरी जिंदगी के सबसे खास दिनों में से एक है, जो मुझे बहुत सुकून देता है। कैंसर के लिए लोगों को समझाने-बताने के लिए शायद इससे अच्छा कोई दिन नहीं हो सकता। ताकि लोग इस गंभीर बीमारी के खिलाफ एकजुट होकर सामना कर सकें।"

कैंसर से जूंझ चुके हैं युवराज सिंह

टी20 विश्व कप 2007 व 2011 विश्व कप की खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के मैच विनर खिलाड़ी युवराज सिंह खुद एक कैंसर सर्वाइवर रह चुके हैं। 2011 विश्व कप के बाद ही युवी के कैंसर के बारे में बता चला था। इसके बाद उन्होंने अपना इलाज कराया और वह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को हराकर भारत की जर्सी दोबारा पहनने में कामयाब रहे।

जी हां, इस बात में कोई शक नहीं है कि युवराज रियल लाइफ हीरो हैं और ऐसे तमाम कैंसर मरीजों के लिए प्रेरणा हैं, जो इस बीमारी से हार मानते हैं। क्योंकि युवी ने एक बड़ी मिसाल पेश की है कि कैंसर कितनी भी खतरनाक बीमारी हो, आप मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

युवी के करियर की बात करें, तो कैंसर के बाद युवराज उतनी मजबूती से वापसी नहीं कर सके और 2017 के बाद से उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अंतत: 10 जून 2019 को युवी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास ले लिया। हाल ही में युवी ने पंजाब की घरेलू टीम के लिए क्रिकेट खेलने के लिए वापसी का ऐलान कर दिया है।

युवराज सिंह चलाते हैं YouWeCan फाउंडेशन

युवराज सिंह

युवराज सिंह ने जानलेवा बीमारी कैंसर को करीब से महसूस किया है। इसलिए वह इससे जूंझने वालों की तकलीफ को अच्छी तरह समझते हैं। 2012 में युवराज सिंह और उनकी मां शबनम सिंह ने YouWeCan नामक फाउंडेशन की शुरुआत की। YouWeCan फाउंडेशन भारत में लोगों को कैंसर से लड़ने के लिए प्रेरित करने का काम करता है।

इसके लिए वह ज्यादा से ज्यादा अवेयरनेस, स्क्रीनिंग, ट्रीटमेंट सपोर्ट, सर्वाइवर इमपावरमेंट देते हैं। अब तक युवराज सिंह के इस फाउंडेशन ने 15 हजार से अधिक अलग-अलग प्रकार के कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग कराई है। 30 हजार महिलाओं को अवेयर किया गया है कि वह ब्रेस्ट कैंसर के लिए खुद कैसे इग्जामिन कर सकती हैं। इसके अलावा 150 कैंसर सर्वाइवर बच्चों को स्कॉलरशिप भी मिली है और भी इस संस्था ने बहुत कुछ किया है।