Yuvraj Singh: 2 जून से टीम इंडिया को वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. टीम इंडिया के पास पिछले 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने के सूखे को खत्म करने का मौका है. ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने एक खिलाड़ी के प्रदर्शन को अहम बताया है.
उनका मानना है कि जून में होने वाले आईसीसी इवेंट में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी अहम होगा. खास बात ये है कि यहां युवी ने विराट कोहली या रोहित शर्मा का नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी का नाम लिया है. कौन है ये खिलाड़ी जिसे युवी भारत के लिए अहम खिलाड़ी मानते हैं? आइए आपको बताते हैं.
Yuvraj Singh इस खिलाड़ी को भारत का अहम खिलाड़ी मानते
- युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का मानना है कि सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकट टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं.
- ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्या सिर्फ 15 गेंदों में मैच में बदल सकते हैं.
- वो लंबे समय मुंबई इंडियंस के लिए यही करते आ रहे हैं. ऐसे में जाहिर चौर पर विश्व कप 2024 में भी उनकी भूमिका अहम होगी.
सूर्या 15 गेंदों में खेल का बदल सकते हैं रूख- यूवी
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सूर्यकुमार यादव के आक्रामक रवैये और खेल के तेवर पर बात करते हुए कहा, "सूर्यकुमार यादव भारत के लिए प्रमुख खिलाड़ी हैं. क्योंकि जिस तरह से वह खेलते हैं, वह 15 गेंदों में खेल का रुख बदल सकते हैं और वह निश्चित रूप से भारत के लिए इस टी20 विश्व कप को जीतने वाले सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं."
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) यहीं नहीं रूके. इस सिलसिले में उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, "मुझे लगता है कि गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह अहम हैं और मैं युजवेंद्र चहल जैसे लेग स्पिनर को टीम में देखना चाहूंगा. क्योंकि वह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. लेकिन एक बल्लेबाज होने के नाते मैं कहूंगा कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया को विश्व कप जिताने वाले प्रमुख खिलाड़ी हैं."
सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन शानदार रहा
- गौरतलब है कि फटाफट क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहद शानदार है. यह कहना उचित है कि जब खेल के सबसे छोटे प्रारूप की बात आती है तो उनके करीब कोई नहीं है
- वह आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं.
- आपको बता दें कि सूर्या ने अब तक आईपीएल 2024 में सिर्फ 5 मैच खेले हैं.
- उन पांच मैचों में उन्होंने 28 की औसत और 166 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 78 रन रहा है.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से रातों-रात कटा शुभमन गिल का पत्ता! 218 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाला कर सकता है रिप्लेस