टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) मे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। उनका ये वीडियो फैंस को बेहद ही पसंद आ रहा है क्योंकि फैंस को इस वीडियो के जरिए एक बार फिर युवराज को बल्लेबाजी करते हुए देखने का मौका मिला है।
साझा किए गए वीडियो में पूर्व स्टार ऑलराउंडर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, वीडियो के वायरल होते ही फैंस ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए कि हरफनमौला खिलाड़ी को अगली बार किसी टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जा सकता है।
Yuvraj Singh के वीडियो ने बनाया फैंस का दिन
युवराज सिंह को बल्लेबाजी करते देखना फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। उनको बल्लेबाजी करते हुए देख फैंस का दिन बन जाता है। हरफनमौला खिलाड़ी ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
इसके बाद से ही फैंस इस उम्मीद में रहते हैं कि वह यूवी को बल्लेबाजी करते हुए देख सके। ऐसे में अपने फैंस को खुश करने के लिए बल्लेबाज ऑलराउंडर ने अपने इंस्टाग्राम पर बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
वहीं, उनके इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि शायद युवराज (Yuvraj Singh) किसी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए। हालांकि, 40 वर्षीय ऑलराउंडर ने इस बात का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
Yuvraj Singh के वीडियो पर क्रिकेट खिलाड़ियों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
शेयर किए गए वीडियो में यूवी एक बार फिर अपने पुराने धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान एक रिवर्स स्वीप चौका भी जड़ा, उनके इस शॉट को देखकर हैरान हो गए। यूवी के इस वीडियो को देखने के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने कमेंट करते हुए पूछा है कि आखिर प्लान किया है, जबकि इस पर प्रतिक्रिया देते हुए धवन ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'क्लास स्थायी है।' इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने इमोजी शेयर कर इस पर प्रतिक्रिया दी है।
ऐसा रहा है Yuvraj Singh का करियर
इस वीडियो में युवराज के चहेते दोस्त हरभजन सिंह ने भी कमेंट करते हुए अपने विचार रखे हैं। अगर युवराज सिंह के क्रिकेट करियर के बारे में बात करें, तो उसको किसी भी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है। यूवी ने अपने सफल क्रिकेट करियर में देश के लिए कुल 402 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इस दौरान उनके बल्ले ने 391 पारियों में 11778 रन बनाए हैं।