इस मामले में बुरे फंसे युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा, खानी पड़ेगी अब जेल की हवा

Published - 16 Sep 2025, 09:13 PM | Updated - 16 Sep 2025, 09:14 PM

इस मामले में बुरे फंसे Yuvraj Singh और रॉबिन उथप्पा, खानी पड़ेगी अब जेल की हवा

भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर राज किया है. उन्होंने अपनी बैटिंग से भारत को कई बड़े टूर्नामेंट में जिताया है. वहीं रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) भी साल 2007 में खेले टी20 विश्व कप में चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं.

रॉबिन उथप्पा क्रिकेट से संन्यास के बाद बढ़ते ट्रैफिक की वजह से अमेरिका शिफ्ट हो गए हैं. लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ईडी (ED) ने युवी-उथप्पा को एक गंभीर मामले में समन जारी किया है.

Yuvraj Singh को ईडी ने भेजा नोटिस

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) के पचड़े में फंसते दिख रहे हैं. उन्हें ईडी के द्वारा समन जारी किया गया है, जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. युवराज को 23 सितंबर को ईडी के दफ्तर जाना है.

दरअसल, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) बेटिंग ऐप के केस से जुड़े मामले की पूछताछ को लेकर ईडी के मुख्यालय में बुलाया गया है. बता दें कि, उससे पहले टीम इंडिया पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना से भी ED ने पूछताछ की थी. वहीं अब ईडी ने युवी को तलब किया है.

रॉबिन उथप्पा की बड़ी मुश्किलें

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के अलावा रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की भी दिक्कते बढ़ सकती हैं. इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने उथप्पा को भी नोटिस जारी किया है. उन्हें 22 सितंबर को ED के मुख्यालय में आना होगा.

जबकि युवी उसके एक दिन बाद यानी 23 सितंबर को ईडी के दफ्तर जाना होगा. बता दें कि, यह मामला ED का बेटिंग ऐप के प्रमोशन से ही जुड़ा है. अगर, दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ सबूत पाए जाते हैं तो युवी और उथप्पा की मुश्किले भी बढ़ सकती हैं.

इस वजह से मिला ED का समन

देखिए, भारत में क्रिकेट को एक त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है, जिसकी वजह से बैटिंग ऐप की बाढ़ आ गई है. कई बड़े खिलाड़ियों को उनका प्रचार-प्रसार और विज्ञापन भी करते हुए देखा जाता है. हालांकि, बैटिंग ऐप गैरकानूनी है, जिसपर शिकंजा कसने के लिए ED अपनी कार्रवाई करने में नहीं चूकती है.

यही कारण है कि बैटिंग ऐप का प्रमोशन करने वाले सेलेब्रिटी स्टार्स को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. इस केस से जुड़े पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह से पूछताछ हो चुकी है. अब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की बारी है. ईडी का समन मिलने के बाद अब इन दोनों खिलाड़ियों को भी पेश होना होगा.

फिल्मी सितारों का नाम भी आया सामने

हालांकि, इस मामले में सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों का नाम सामने नहीं आया है, बल्कि कई फिल्मी सितारों पर भी ईडी का शिकंजा कैसा जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और उर्वशी रौतेला को भी ईडी के द्वारा समन जारी किया गया है। जबकि, अभिनेता सोनू सूद का नाम भी इस मामले में सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्मी सितारे भी बैटिंग ऐप का प्रमोशन कर चुके हैं।

यह भी पढ़े : भारतीय फैंस के चहेते ने रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, अब देश के लिए खेलेगा हर सीरीज और मैच

Tagged:

yuvraj singh robin uthappa Indian Cricketers
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED ने गैरकानूनी बैटिंग एप में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.