विश्वकप से पहले बड़ी खुशखबरी, संन्यास के बाद फिर मैदान पर वापसी करेंगे टीम इंडिया के 2 धुरंधर, भारत को जिता चुके हैं 2 वर्ल्ड कप
Published - 12 Jul 2023, 02:36 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कई सालों पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब भी वह क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। दोनों खिलाड़ियों को अलग-अलग टूर्नामेंट्स में खेलते हुए देखा जाता है। वहीं, हाल ही में गौतम गभीर और युवराज सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी यूएस में खेले जाने वाली टी10 लीग में खेलते दिखाई देने वाले हैं।
Yuvraj Singh आएंगे इस लीग में खेलते नजर
दरअसल, बीते शनिवार यानी 8 जुलाई को टी टेन ग्लोबल स्पोर्ट्स ने उत्तरी कैरोलिना के रैले में यूएस मास्टर्स टी10 लीग प्लेयर ड्राफ्ट का आयोजन किया था। इसमें टीमों ने इस साल के अंत में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए विस्फोटक लाइन-अप तैयार की है। प्लेयर ड्राफ्ट का हिस्सा अटलांटा फायर, कैलिफ़ोर्निया नाइट्स, मॉरिसविले यूनिटी, न्यू जर्सी लीजेंड्स, न्यूयॉर्क वॉरियर्स और टेक्सास चार्जर्स थी। इन्हीं में से एक टीम ने गौतम गंभीर और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को ड्राफ्ट किया।
यह भी पढ़ें: ”धोनी जानबुझकर 2019 के वर्ल्ड कप में हुए थे रन आउट, माहीं द्वारा की गई थी फिक्सिंग”
Yuvraj Singh के अलावा ये खिलाड़ी बना टूर्नामेंट का हिस्सा
जिस फ्रेंचाइजी ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और गंभीर को अपने साथ जोड़ा है उसका नाम है न्यू जर्सी लेजेंड्स। इस टीम ने वर्ल्ड कप 2011 की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों पर दांव खेला है। इनके अलावा यूसुफ पठान भी इस टीम का हिस्सा होंगे। लियाम प्लंकेट, एल्बी मोर्कल, नमन ओझा, जेसी राइडर, क्रिस बार्नवेल, स्टुअर्ट बिन्नी, आरपी सिंह, बिपुल शर्मा, क्रेग मैकमिलन, टिम एम्ब्रोज़, राजेश बिश्नोई, अभिमन्यु मिथुन और मोंटी पनेसरभी को भी न्यू जर्सी लेजेंड्स ने खरीदा है।
सुरेश रैना आएंगे इस टीम के लिए खेलते नजर
युवराज सिंह, यूसुफ पठान और गौतम गंभीर के अलावा सुरेश रैना भी यूएस मास्टर्स टी10 लीग में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। कैलिफोर्निया नाइट्स नामक फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। उनके साथ इस लीग में इरफान पठान और मोहम्मद कैफ होंगे। पार्थिव पटेल और हरभजन सिंह मॉरिसविले यूनिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। अटलांटा फायर में एस श्रीसंत. शामिल हुए हैं। बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी यूएस मास्टर्स टी10 लीग में शिरकत करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स का साथ छोड़ेंगे गौतम गंभीर, अब इस टीम को ट्रॉफी जिताकर बनाएंगे चैंपियन
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर