New Update
भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर में से एक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने पुराने साथी गौतम गंभीर के सामने बड़ी अपील की है। हेडकोच बन चुके गंभीर 27 जुलाई से शुरू होने जा रहे श्रीलंका दौरे से पहली बार एक्शन में नजर आने वाले हैं।
कई युवा खिलाड़ियों का करियर बनाना और बिगाड़ना अब उनके हाथों में है। इसी बीच युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया पर एक ऐसे खिलाड़ी की तरफदारी कर दी है। जिसे 8 महीने से टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला है।
Yuvraj Singh ने उठाई आवाज
- दरअसल, आज यानि 18 जुलाई को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए स्टोरी लगाई है।
- गौरतलब है कि ईशान अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में युवराज की ओर से उन्हें बधाई देने के साथ ही दोबारा टीम इंडिया में एंट्री करने की शुभकामनाएं भी दी है।
- अब इसे युवराज का इशारा भी समझा जा सकता है जो उन्होंने सीधे सीधे चयनकर्ता और कोच को दिया है। क्योंकि बीसीसीआई की ओर से ईशान को 8 महीने से नजरअंदाज किया जा रहा है।
क्या ईशान की चमकेगी किस्मत?
- युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के स्टोरी लगाने से ये भी साफ है कि वो ईशान किशन के खेल के प्रशंसक है और जल्द ही उन्हें दोबारा से टीम इंडिया में देखना चाहते हैं।
- अब गौतम गंभीर उन्हें मौका देते हैं या नहीं ये आज पता चल जाएगा। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड आगामी श्रीलंका दौरे के लिए टीम चुनने के लिए मीटिंग करने वाला है।
- खबर ये भी है कि सालाना अनुबंध से बाहर होने वाले श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में वापसी होनी तय है। ऐसे में ईशान को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
233 दिन से ईशान किशन है बाहर
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 28 नवंबर 2023 को खेला था।
- यानि की 233 दिनों से उन्होंने भारत की जर्सी नहीं पहनी है। अनुशासन में कमी और राहुल द्रविड़ का आदेश नहीं मानने के कारण उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा था।
- अब सीधा युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने दबे शब्दों में ही सही रांची के इस खिलाड़ी की वकालत कर दी है। देखना दिलचस्प होगा कि अब ईशान को मौका मिलता है या नहीं?
यह भी पढ़ें - टी20 से संन्यास लेने के बाद भी बड़ा खेला कर गए रोहित शर्मा, बिछाया ऐसा जाल, बर्बाद हो गया हार्दिक पांड्या का करियर