VIDEO: 6,6,6,6,6,6... अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, 1 ओवर में कूटे 7 छक्के, बना डाले 48 रन

Published - 29 Jul 2023, 02:01 PM

VIDEO: 6,6,6,6,6,6... अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा Yuvraj Singh का रिकॉर्ड, 1 ओवर में कूटे 7 छक्के, बना ड...

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के नाम 1 ओवर में 6 छक्के जड़ने का अनोखा रिकॉर्ड है. लेकिन अब एक अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर सनसनी मचा दी है. टी20 क्रिकेट जब से खेली जा रही है. ऐसे ऐसे रिकॉर्ड आए दिन बन रहे हैं जिसके बारे में कुछ साल पहले तक सोचा नहीं जा सकता था.

लगभग 15 साल पहले अस्तित्व में आया क्रिकेट का ये सबसे छोटा फॉर्मेट मौजूदा दौर का सबसे महत्वपूर्ण फॉर्मेट बन गया है. इसकी एक ही वजह है लगातार बनते अनोखे रिकॉर्ड. किस ने सोचा था कि एक ओवर में 7 छक्के भी लग सकते हैं लेकिन ऐसा हो गया है. ये कारनामा किया है युवा बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) ने. आईए बताते हैं आपको इस रिकॉर्ड के बारे में...

इस खिलाड़ी ने तोड़ा Yuvraj Singh का रिकॉर्ड!

Sediqullah Atal
Sediqullah Atal

टी 20 लीग दुनियाभर में अपना पैर पसार रही है. अफगानिस्तान भी इससे अछूता नहीं है. अफगानिस्तान की राजधानी काबूल में काबूल प्रीमियर लीग खेली जा रही है. इसी लीग में शाहीन हंटर्स की तरफ से खेलते हुए सदिकुल्लाह अटल ने अबासिन डिफेंडर्स के गेंदबाज आमिर जजई के एक ओवर में 7 छक्के लगाए.

टी 20 क्रिकेट में ये रिकॉर्ड है. इस ओवर में 7 छक्के के अलावा एक बॉल वाइड होकर बाउंड्री में चली गई जिस पर 5 रन मिले. इस तरह ओवर में कुल 48 रन बने. सदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) ने 56 गेंदों पर नाबाद 118 रन की पारी खेली जिसमें 10 छक्के और 7 चौके लगाए. इसके साथ उन्होंने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के कारनामे की बराबरी तो कर ली है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट और लीग क्रिकेट में बनाए गए रिकॉर्ड की अलग-अलग महत्वता है.

ऐसा रहा मैच का हाल

Sediqullah Atal

सदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) के 118 रनो की पारी के दम पर शाहीन हंटर्स ने पहली पारी में 6 विकेट पर 213 रन बनाए. इसके जवाब में अबासिन डिफेंडर्स की टीम 121 पर सिमट गई और मैच 92 रन से हार गई. सदिकुल्लाह अटल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

अफगानिस्तान के लिए डेब्यू कर चुके सदिकुल्लाह

Sediqullah Atal
Sediqullah Atal

सदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) अफगानिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम की तरफ से डेब्यू कर चुके हैं. 27 मार्च 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 से इन्होंने अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. एकमात्र टी 20 में इन्होंने 11 रन बनाए हैं. सदिकुल्लाह अटल जिस तरह की शतकीय पारी टी 20 लीग में खेली है और जैसे छक्के उड़ाए हैं जल्द ही वे एक बार फिर अफगानिस्तान टीम में आ सकते हैं. साथ ही दुनियाभर की टी 20 टीमों की नजर भी अब उनपर रहेगी.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद आमिर की तरह पाकिस्तान से गद्दारी करेगा ये खतरनाक युवा गेंदबाज! IPL में करोड़ों कमाने के लिए छोड़ेगा देश

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.