Yuvraj Singh को कोच ने किया था इमोशनल ब्लैकमेल, फिर उन्होंने जड़ दिए थे 358 रन, जानिए ये रोचक किस्सा

author-image
Mohit Kumar
New Update
4 मौके जब भारतीय बल्लेबाजों ने विरोधी टीम के सभी खिलाड़ियों से अधिक रन बनाए

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बल्लेबाजी के अंदाज का हर कोई कायल था। शानदार बैक लिफ्ट के बाद जब गेंद और बल्ले का मिलाप होता था तो गेंद मैदान के बाहर ही पाई जाती थी। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के 1 ओवर में 6 छक्के लगाने का वो नजारा तो विश्व ने देखा है। लेकिन अपने अंडर-19 करियर के दौरान युवराज ने अपने कोच के इमोशनल ब्लैक मेल करने पर 358 रन बना डाले थे।

Yuvraj Singh के 358 रन बनाने की कहानी

publive-image

'फिर आया युवराज सिंह और धागा खोल दिया', भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बायोपिक में आपने ये डायलॉग जरूर सुना होगा। इस फिल्म में ये डायलॉग धोनी का किरदार बिहार और पंजाब की अंडर-19 टीम के मैच के बाद बोलता नजर आता है। इस मैच में बिहार की टीम ने 357 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पंजाब टीम कि कप्तान युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अकेले ही 358 रन जड़ दिए थे। लेकिन युवराज ने ये 358 रन अपने कोच के इमोशनल ब्लैक मेल के चलते बनाए थे।

बचपन के कोच ने किया था इमोशनल ब्लैकमेल

publive-image

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बचपन के कोच सुखविंदर सिंह बावा ने एक टीवी शो में ये किस्सा सुनाया था। जिसमें उन्होंने युवराज को ब्लैकमेल करके रन बनवाए थे। बावा का कहना है कि

“अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल था. ये (युवराज) पंजाब की टीम का कप्तान था और मैं कोच. बिहार के खिलाफ हमारा फाइनल मैच था चार दिन का. बिहार ने हमारे खिलाफ 357 स्कोर कर दिया. दूसरे दिन लंच के बाद जब वो ऑल आउट हुए तो मीडिया आ गई और पूछने लगे कि क्या आप ये चेज कर पाओगे?मैंने फिर टीम मीटिंग बुलाई और इससे कहा कि देख युवी ये तेरा और मेरा शायद लास्ट टूर है और शायद इसके बाद तू इंटरनेशनल क्रिकेट में चला जाएगा. मुझे ये ट्रॉफी चाहिए और तू ही ये जिता सकता है.”

Yuvraj Singh ने निभाया कोच से किया वादा

Yuvraj Singh announces his comeback from retirement

इसके आगे बावा ने बताया कि उन्होंने तमाम मीडिया वालों से कहा कि "युवराज ने मुझे वादा किया है कि वह 200 बनाएगा। " उस दिन के अंत तक युवराज सिंह 125 रनों पर नाबाद थे। अगले दिन जब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अखबार में अपने कोच का बयान पढ़ा तो वे चौंक गए। इसके बाद युवराज के कोच बावा ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए युवराज से कहा कि अब तो तुझे ये करना ही होगा। इसके बाद युवराज सिंह ने 358 रन बना डाले।

team india cricket yuvraj singh