IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सफर काफी रोमांचक रहा है. IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब प्लेऑफ की 4 टीमों का चयन आखिरी लीग मैच की दूसरी पारी के आखिरी ओवर में हो पाया. जी हां...रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइंटस के बीच हुए IPL 2023 के आखिरी लीग मैच में जैसे ही शुभमन गिल (Shubman Gill) ने छक्का मारकर गुजरात को जीत दिलाई वैसे ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुँच गई वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सीजन से बाहर हो गई.
गिल ने बैंगलोर के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी और माना जा रहा है कि अगर गिल नहीं डटे होते तो मुंबई की जगह प्लेऑफ में बैंगलोर पहुँचती. इसलिए मुंबई (Mumbai Indians) को प्लेऑफ का टिकट दिलाने का श्रेय शुभमन गिल (Shubman Gill) को दिया जा रहा है. इसी बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक बयान दिया है जो काफी सुर्खियों में हैं.
गिल को कार गिफ्ट करो मुंबई वालों
बैंगलोर और गुजरात के मैच के बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ गिल की शतकीय पारी की जमकर तारीफ की है और मुंबई इंडियंस से अपील की है कि उन्हें शुभमन गिल को एक कार गिफ्ट करनी चाहिए क्योंकि अगर गिल (Shubman Gill) ने शतक न लगाया होता तो शायद गुजरात हार जाती और प्लेऑफ में मुंबई की जगह बैंगलोर पहुँचती.
रोहित ने भी की थी अपील
21 मई को गुजरात और बैंगलोर के बीच हुए मैच से पहले हैदराबाद और मुंबई के बीच भी मैच हुआ था और ये मैच मुंबई ने जीता था. हैदराबाद पर जीत के बाद भी मुंबई का प्लेऑफ में पहुँचना बैंगलोर पर निर्भर था. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा भी था कि इस सीजन में RCB को हमारी मदद करनी चाहिए हमने IPL 2022 में उनकी मदद की थी. रोहित ने भले ही ये बात मजाक में कही हो लेकिन गिल (Shubman Gill) ने इसे अपने कप्तान का शायद आदेश मान लिया और धुआंधार शतक जड़ते हुए मुंबई को प्लेऑफ का टिकट दिला दिया.
औरेंज कैप के दावेदार
शुभमन गिल (Shubman Gill) IPL 2023 में प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. गिल 14 मैचों में 56.67 की औसत से 680 रन बना चुके हैं. इसमें 4 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. गिल फिलहाल दूसरे नंबर पर और फाफ डु प्लेसिस 730 रन बनाकर पहले नंबर पर. लेकिन फाफ का सफर खत्म हो चुका है जबकि गिल के पास अभी कम से कम दे मैच हैं. ऐसे में जिस तरह की फॉर्म में वे चल रहे हैं ये तय है कि IPL 2023 का टॉप स्कोरर रहते हुए वे औरेंज कैप का खिताब जीतेंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2023 के बाद इन 3 खिलाड़ियों को दूध में से मक्खी की तरह निकालेगी RCB, पूरे सीजन कटाई टीम की नाक