सोशल मीडिया पर युवराज सिंह ने उड़ाया शोएब अख्तर का मजाक, कहा कुछ जो नहीं होगा अख्तर को हजम

Published - 28 Dec 2017, 11:08 AM

खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक दुसरे का मजाक उड़ाने का कोई भी मौका नही छोड़ते है. एक तरफ जहाँ सहवाग अख्तर का मजाक उड़ाने का कोई भी मौका नही छोड़ते है, वही अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. सहवाग के बाद युवराज सिंह ने भी अख्तर का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

अख्तर ने फोटो की शेयर

शोएब अख्तर ने एक फोटो शेयर की थी, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि केवल कड़ी मेहनत ही आपको आप की मंजिल तक पहुंचा सकती है.

युवराज सिंह ने दिया जवाब

अख्तर की इस पोस्ट का जवाब युवराज सिंह ने दिया. उन्होंने बेहद मजकिया तौर पर उनके पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि वो सब तो ठीक है लेकिन तुम वेल्डिंग करने किधर जा रहे हो!

सहवाग भी कई बार उड़ा चुके है मजाक

सहवाग और अख्तर के बीच पिछले कुछ समय एक दूसरे का काफी ज्यादा मजाक उड़ाते हुए नज़र आते है. सहवाग ने चैंपियंस ट्राफी में बाप और बेटा का मजाक करना शुरू किया था,वही इसके बाद भी सहवाग ने टीवी शो में कई बार अख्तर का मजाक उड़ाया था. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे का मजाक सोशल मीडिया पर भी उड़ाया था.

युवराज को वन डे टीम में नही गया है चुना

हाल में ही टीम से यो यो टेस्ट में फेल होने केबाद टीम से बाहर चल रहे है युवराज सिंह को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने बंगलौर में यो यो टेस्ट पास कर लिया है, जिसके बाद लोगों को उम्मीद थी कि युवी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज में जा सकते है. पर साउथ अफ्रीका के लिए चुनी गई वन डे में उनका चयन नही गिया है. जिसके बाद युवराज सिंह का फ्यूचर को लेकर काफी ज्यादा सवाल उठने शुरू हो गए है.

Tagged:

yuvraj singh