सीनियर पठान की 'बुलेट थ्रो' के सामने पानी भरता नजर आया आईपीएल 11 का सबसे महंगा खिलाड़ी, वीडियो में देख पूरा वाक्या
Published - 10 Apr 2018, 11:19 AM

सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में फैन्स का दिल जीत लिया. सीजन का इससे बेहतर आगाज अपने घर में किसी टीम के लिए और क्या हो सकता है. सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले को हैदराबाद ने 9 विकेट से जीटी टूर्नामेंट की और टीमों को संदेश दे दिया.
इस मैच के हीरो रहे टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जिन्हें उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 57 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली.
बता दें कि राजस्थान ने आईपीएल-2018 नीलामी के दौरान 26 साल के जयदेव उनादकट को 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. जयदेव उनादकट नीलामी के दौरान सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे थे. आईपीएल नीलामी में जयदेव से महंगे खिलाड़ी सिर्फ बेन स्टोक्स थे. बेन स्टोक्स को भी राजस्थान ने 12.5 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था.
इससे पहले मैच में युसूफ ने कहा था कि फिर से मैं फास्टेस्ट फिफ्टी बनाने की कोशिश करूँगा लेकिन उन्हें इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला. गौरतलब है कि पंजाब की तरफ से खेल रहे केएल राहुल ने 14 गेंदों में फिफ्टी लगा पठान का रिकॉर्ड थोड़ा है. जिसे पठान फिर कब्जियाना चाहते हैं.