यूसुफ पठान की लोकसभा चुनाव में बंपर जीत, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को बड़े अंतर से हराया

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Yusuf Pathan की लोकसभा चुनाव में बंपर जीत, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को बड़े अंतर से हराया

Yusuf Pathan:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से जीतकर सांसद बन गए हैं. यूसुफ ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और 5 बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को हराया.

बता दें कि अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) बीते लोकसभा कार्यकाल के दौरान संसद में विपक्ष के नेता थे. बहरामपुर में अधीर के 25 साल से अनवरत चल रहे राज को समाप्त करने के लिए ममता बनर्जी ने एक बड़ी चाल चली और अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को लड़ाया. उनकी ये चाल कामयाब रही और यूसुफ सांसद बन गए.

Yusuf Pathan के लिए भाई ने भी किया था प्रचार

  • यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)  के लिए बहरामपुर में जीत हासिल करना आसान नहीं था.
  • इसलिए क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार बनने के बाद से वे लगातार मेहनत कर रहे थे.
  • ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने यूसुफ के लिए जमकर प्रचार किया था.
  • इसके अलावा उनके भाई पूर्व क्रिकेटर और फिलहाल विश्व कप 2024 में कमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने भी उनके पक्ष में प्रचार किया था.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: यशस्वी जायसवाल हुए प्लेइंग-XI से बाहर, इस खूंखार ओपनर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया रिप्लेस!

देश के लिए जीता विश्व कप

  • भारतीय टीम के लिए यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) का करियर बहुत लंबा नहीं रहा है लेकिन वे 2007 में टी 20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं.
  • यूसुफ ने भारत के लिए 57 वनडे की 41 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 810 रन बनाए हैं और 33 विकेट लिए हैं.
  • वहीं 22 टी 20 मैचों की 18 पारियों में 236 रन बनाने के साथ साथ 13 विकेट लिए हैं.

पहले क्रिकेट नहीं

  • लोकसभा का चुनाव लड़ने और जीतने वाले यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) पहले भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं.
  • युसूफ से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन, नवजोत सिंह सिद्धु, कीर्ति आजाद, चेतन चौहान, गौतम गंभीर सांसद रह चुके हैं.
  • सचिन तेंदुलकर भी राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: यशस्वी जायसवाल हुए प्लेइंग-XI से बाहर, इस खूंखार ओपनर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया रिप्लेस!

Yusuf Pathan Lok Sabha Election 2024 Adhir Ranjan Chowdhury