6,6,4,4,4... यूसुफ पठान ने 40 की उम्र में तूफानी बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, सिर्फ 21 गेंदों में हिला दी जिम्बाब्वे की धरती

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
6,6,4,4,4... Yusuf Pathan ने 40 की उम्र में तूफानी बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, सिर्फ 21 गेंदों में हिला दी जिम्बाब्वे की धरती

जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम एफ्रो टी20 सीरीज (Zim Afro T10 2023) में पूर्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ़ पठान (Yusuf Pathan) ने धुआंधार प्रदर्शन कर महफ़िल लूट ली। 25 जुलाई को खेले गए टूर्नामेंट के 15वें मुकाबलों में उनके बल्ले से विस्फोटक पारी देखने को मिली। दमदार बल्लेबाजी कर उन्होंने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में यूसुफ़ पठान (Yusuf Pathan) की टीम जोहान्सबर्ग बफेलोज ने बुलावायो ब्रेव्स को 14 रन से कड़ी शिकस्त दी।

Yusuf Pathan की धुआंधार पारी ने दिलाई जोहान्सबर्ग बफेलोज को जीत

Yusuf pathan

25 जुलाई को जोहान्सबर्ग बफेलोज और बुलावायो ब्रेव्स के बीच ज़िम एफ्रो टी10 2023 का 15वां मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोहान्सबर्ग बफेलोज ने 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 98 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इसमें अहम योगदान यूसुफ़ पठान (Yusuf Pathan) की पारी का रहा।

उन्होंने 21 गेंदों पर 36 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.43 का रहा और उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें। हालांकि, कप्तान मोहम्मद हफ़िज़ का प्रदर्शन भी शानदार रहा। उन्होंने 11 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 31 रन की तूफ़ानी पारी खेली।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Yusuf Pathan ने खेली तूफ़ानी पारी

Yusuf Pathan

जवाब में बुलावायो ब्रेव्स की टीम 8 विकेट खोकर 83 रन ही बना सकी। टीम का सर्वाधिक स्कोर 26 रन रहा, जोकि कप्तान सिकंदर रजा के बल्ले से निकले। थिसारा परेरा ने 15 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 24 रन ठोके। वहीं, जोहान्सबर्ग बफेलोज के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी, जूनियर डाला और उस्मान शिनवारी ने दो-दो विकेट निकाली। जबकि मोहम्मद हफ़िज़ और नूर अहमद के हाथ भी एक-एक सफलता लगी। वहीं, इस मैच को मोहम्मद हफ़िज़ की अगुवाई वाली टीम जोहान्सबर्ग बफेलोज ने 14 रनों से अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Yusuf Pathan zim afro t10 league Zim Afro T10 2023