पूर्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ़ पठान (Yusuf Pathan) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कुछ खास लंबा नहीं रहा है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी ने सिर्फ 79 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल में टीम इंडिया के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह बल्ले से धूम-धड़ाका करते नजर आए। वहीं, हाल ही में जिम्बाब्वे में खेली जा रही टी10 लीग में भी उनका रौद्र रूप देखने को मिला। तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की धुनाई कर पूरे यूसुफ़ पठान (Yusuf Pathan) ने पाकिस्तान को रुला दिया।
Yusuf Pathan 36 सेकंड में मोहम्मद आमिर को दिखाई दिन में तारे
जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम एफ्रो टी 10 लीग (Jim Afro T10 League) में यूसुफ़ पठान (Yusuf Pathan) जोहांसबर्ग बफैलोज नामक फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 28 जुलाई को टूर्नामेंट के क्वॉलीफायर मुकाबले में जोहांसबर्ग बफैलोज का सामना डरबन कलन्डर्स से हुआ। इस मैच में यूसुफ़ पठान के बल्ले ने तबाही ही मचा दी।
उन्होंने महज 26 गेंदों पर 80 रन की अर्धशतकीय तूफ़ानी पारी खेल डाली। इस बीच यूसुफ़ पठान ने पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की भी जमकर कुटाई की। उनके ओवर में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने 3 छक्के और 1 चौका मारते हुए कुल 25 रन बटोरे। इस धुनाई को न तो मोहम्मद आमिर और न ही पाकिस्तानी प्रशंसक कभी भूल पाएंगे।
Far from over when @iamyusufpathan is in this form! 🚀#JBvDQ #T10League #ZimAfroT10 #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/g6dVTBpqPt
— ZimAfroT10 (@ZimAfroT10) July 28, 2023
Yusuf Pathan की टीम पहुंची फ़ाइनल में
यूसुफ़ पठान (Yusuf Pathan) की ये पारी जोहांसबर्ग बफैलोज के लिए बेहद ही किफ़ायती साबित हुई। क्योंकि जब वे बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर उतरे थे तो ईम 25 रन पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने तूफ़ानी पारी खेलकर डरबन कलंदर्स द्वारा दिए गए 142 रनों के लक्ष्य को महज 9.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। यूसुफ़ पठान की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बदौलत जोहांसबर्ग बफैलोज ने छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम ने फ़ाइनल का टिकट भी अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर