युसूफ पठान ने अपने डेब्यू से जुड़ी एक दिलचस्प स्टोरी का किया खुलासा, कहा

Published - 09 May 2020, 05:55 AM

खिलाड़ी

युसूफ पठान... वो भारतीय खिलाड़ी जिनके डेब्यू का जश्न पूरे भारत ने एक साथ मनाया. अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तरह लॉकडाउन के इस समय में सीनियर पठान भी अपने फैंस के साथ वक़्त बीताने और अपने करियर से जुड़ी यादों को बाँटने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.

हाल में ही एक युसूफ पठान को एक लाइव इंस्टाग्राम चैट करते देखा गया, जहां पठान ने अपने डेब्यू से जुड़ी एक दिलचस्प बात का खुलासा भी किया.

फाइनल में हुआ था डेब्यू


image by : wsj

युसूफ पठान ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टी20 विश्व कप के फाइनल में किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच यह रोमांचक मुकाबला जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला गया था और युसूफ को इस मैच में चोटिल वीरेंद्र सहवाग के स्थान पर पदार्पण करने का अवसर मिला.

युसूफ पठान ने अपने डेब्यू की एक स्टोरी साझा करते हुए बताया कि कैसे उनके डेब्यू से पहले टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने उनको मोटीवेट (हौसला बढ़ाना) किया था.

युवी और गंभीर ने कही थी ये बात


image by: espn

युसूफ पठान के अनुसार डेब्यू से पहले गौतम गंभीर और युवराज सिंह के साथ साथ उनके भाई और स्टार ऑल राउंडर इरफान पठान ने उनका बहुत मनोबल बढ़ाया था. युसूफ ने कहा,

’मुझे नहीं पता था कि मुझे ओपन करने को मिलेंगा. फाइनल से पहले मैं जिम में था और तभी युवराज मेरे पास आये और बोले, 'तुम जिम में क्या कर रहे हो?.' तब उन्होंने मुझे कहा कि मैं फाइनल मैच खेल रहा हूँ. उसी समय छोटे भाई इरफान ने भी मेरा हौसला बढ़ाया. इस बात को पचाने का मेरे पास वाकई में बहुत ही कम समय था.

टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों ने मुझे काफी मोटीवेट किया. जब मुझे ओपन करने को मिला तब गौतम गंभीर मेरे जोड़ीदार थे, उन्होंने मुझे से हर पल एन्जॉय करने और मैच का लुत्फ़ उठाने को कहा. गौतम ने मुझे पूरा बैक किया और मुझे मेरे ही नेचुरल अंदाज में बल्लेबाजी करने को कहा... वाकई में वह यादगार विश्व कप था.’’

वाकई में यादगार रहा था डेब्यू


(Photo credit via Getty Images)

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 डेब्यू में युसूफ पठान ने मात्र आठ गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाये थे और अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का भी लगाया था. युसूफ बल्ले से भले ही बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हो, लेकिन टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला हमेशा के लिए यादगार बन गया.

भारत ने चित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को यह मैच पांच रनों से हराकर सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया था. इस मैच में युसूफ पठान के छोटे भाई इरफान पठान को ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया था.