VIDEO: बुढ़ापे में युसूफ पठान पर चढ़ा जवानी का जोश, इंटरनेशनल लीग में की छक्कों की बरसात, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर ठोके इतने रन

Published - 29 Jan 2023, 09:44 AM

VIDEO: बुढ़ापे में युसूफ पठान पर चढ़ा जवानी का जोश, इंटरनेशनल लीग में की छक्कों की बरसात, ताबड़तोड़...

दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स (Dubai Capitals vs Desert Vipers) ILT20 लीग में 20वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. इसी मुकाबले में युसूफ पठान (Yusuf Pathan) एक बार फिर अपने पुराने अवतार में नजर आए उन्होंने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उनकी इस पारी का लुत्फ सिर्फ फैंस ने ही नहीं बल्कि उनके पिता ने भी उठाया. युसुफ की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में बना हुआ है.

Yusuf Pathan की तूफानी बल्लेबाजी का अब्बाजान ने उठाया लुफ्त

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan

इन दिनों दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल क्रिकेट लीग (ILT20) में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं दुबई कैपिटल्स की ओर से खेल रहे भारतीय खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने अपनी बल्लेबाजी एक बार फिर तहलका मचा दिया.

उन्होंने इस मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में नबाद 35 रनों की पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. वहीं सोशल मीडिया पर उनके छोटे भाई इरफान पठान ने उनकी इस पारी का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उनके अब्बाजान युसूफ की तूफानी बल्लेबाजी का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं.

युसूफ पठान की टीम को 12 रन से मिली है हार

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan

इस मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारिच 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. जबकि युसूफ पठान (Yusuf Pathan) की टीम दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) को इस मुकाबले को जीतने के लिए 150 रन चाहिए थे.

लेकिन वह इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 रन ही बना सकी और डेजर्ट वाइपर्स ने अच्छी गेंदबाजी के दम पर यह मैच 12 रनों से जीत लिया. दुबई की तरफ से पठान 35 रनों की सर्वाधिक पारी खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. उनके अलावा कप्तान Rovman Powell (c) ने 34 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, टेस्ट से बाहर हुआ ये अहम खिलाड़ी

Tagged:

Yusuf Pathan ILT20 Dubai Capitals युसूफ पठान
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर